महिला के पर्स से बदमाशों ने चुराए लाखों के गहनें, हाथ आने पर भीड़ नें जमकर पीटा
मंडावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर लूट का मामला सामने आया है। हालांकि लूटने वाले दो बदमाश भीड़ के हाथ लग गए जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की।
बिजनौर: मंडावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर लूट का मामला सामने आया है। हालांकि लूटने वाले दो बदमाश भीड़ के हाथ लग गए जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की। भीड़ ने दो लूटेरों को जमकर पीटा और पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया ।
क्या है पूरा मामला
- बिजनौर के नेशनल हाइवे 74 के रास्ते गांव करौली निवासी अतर सिंह की पुत्री स्वाति दिल्ली से अपने घर करौली लौट रही थी।
-स्वाति रोडवेज बस से नजीबाबाद पहुंची और वँहा से गांव की तरफ चलने वाली प्राइवेट टेक्सी में बैठ गई।
-तभी रास्ते में दो लोगों ने हैंड बेग की चेन खोल कर उसमे रखे लाखो रूपयए के सोने चांदी के ज़ेवरात ले लिए ।
-इत्तेफाक से महिला की नज़र बेग पर पड़ गई और बेग में ज़ेवरात ना मिलने पर महिला ने आबादी क्षेत्र मंडावली में शोर मचा दिया।
-वहां सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए और दोनों आरोपियों की तलाशी ली तो एक के पास कुछ ज़ेवरात मिले।
-बस फिर किया था भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई की और पिटाई करते दोनों को थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया ।