जब दोस्त की खातिरदारी ना होने से नाराज दुल्हे ने किया शादी से इनकार, पुलिस बनी हीरो.. थाने में लगवाए फेरे
हमेशा से अपने अत्याचारों और बुरे कामों को लेकर सुर्खियों में रही यूपी पुलिस का आज (28 ) अच्छा रूप देखने को मिला। शहर के शाहपुर थाने की पुलिस ने आज एक नेक काम कर सबका दिल जीत लिया
गोरखपुर: हमेशा से अपने अत्याचारों और बुरे कामों को लेकर सुर्खियों में रही यूपी पुलिस का आज (28 ) अच्छा रूप देखने को मिला। शहर के शाहपुर थाने की पुलिस ने आज एक नेक काम कर सबका दिल जीत लिया। दरअसल नौसढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय रामानंद निषाद की बेटी शशि की शादी शनिवार को वेस्ट बंगाल के रायगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले जयराम के बेटे अमर से होने वाली थी। शादी के दिन ही किसी मामूली बात पर नाराज दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। पक्षों में मारपीट होने लगी। तभी पुलिस ने मामले को संभाला और लड़की की पूरे रस्मों के साथ शादी करवाई।
क्या है पूरा मामला ?
-नौसढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले स्वर्गीय रामानंद निषाद की बेटी शशि की शादी शनिवार को वेस्ट बंगाल के रायगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले जयराम के बेटे अमर से होने वाली थी
- अमर आर्मी मे है और इस समय जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है।
- उसकी शादी शाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित शशि के जीजा अनिल निषाद के घर से हो रही थी।
- जयमाल के बाद दूल्हे ने एक दोस्त की खातिरदारी न होने से नाराज होकर सात फेरे लेने से इनकार कर दिया। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
- मामला बढ़ता देख किसी ने डायल 100 पर मामले की जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस दोनों पक्षों का थाने लकर आ गई।
- दूल्हे अमर के परिवार और रिश्तेदार सबको मिलाकर करीब 30 लोग बारात में आए थे। पुलिस सभी को थाने ले आई थी।
- रात भर चली बातचीत के बाद रविवार दोपहर 11 बजे थाने के परिसर में बने हनुमान मंदिर के सामने सिंदूरदान और फेरों की रस्म पूरी हुई। और आखिरकार उस बिन बाप की बेटी ने अपना घर बसा लिया।