IPS को कोरोना: पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, एक दिन पहले ही हुआ ट्रांसफर
प्रयागराज में तैनात रहे पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी कोरोना संक्रमण से अछूते नही रहे। एसएसपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
प्रयागराज: यूपी शिक्षक भर्ती के 69000 पदों पर हुए बड़े खोटाले का खुलासा करने वाले आईपीएस अफसर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव पाये गए। आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज प्रयागराज के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पहले उनका गनर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
पूर्व SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव
प्रयागराज में तैनात रहे पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी कोरोना संक्रमण से अछूते नही रहे। एसएसपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
सुरक्षा में लगा गनर भी कोरोना पॉजिटिव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पहले उनकी सुरक्षा में लगा गनर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हॉस्पिटल के सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती किया गया था और उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। आज शाम को जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज भी कोरोना संक्रमित है।
ये भी पढ़ें- डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मनमानी बढ़ोतरी करना भारत सरकार की आदत: अखिलेश
69 हजार फर्जी सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले का किया था खुलासा
गौरतलब है कि कल देर रात ही प्रयागराज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का स्थानांतरण कर उन्हें प्रतीक्षा सूची रखा गया है। प्रयागराज में रहते हुए अपने कार्यकाल में ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने 69 हजार फर्जी सहायक शिक्षक भर्ती मामले का खुलासा किया था जिसकी जांच अब यूपी एसटीएफ कर रही है। उनकी जगह अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है।
रिपोर्टर -मनीष वर्मा
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।