PHOTOS: शराब के ठेके के बाहर अनोखा प्रदर्शन, हवन-कीर्तन कर जताया विरोध

ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम इलाकेे में शराब के ठेके के विरोध में मोर्चा खोलते हुए क्षेत्र के निवासियों ने अनोका विरोध प्रदर्शन किया।

Update:2017-04-01 20:46 IST
PHOTOS: शराब के ठेके के बाहर अनोखा प्रदर्शन, हवन-कीर्तन कर जताया विरोध

मेरठ: ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम इलाकेे में शराब के ठेके के विरोध में मोर्चा खोलते हुए क्षेत्र के निवासियों ने अनोका विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने शनिवार (01 अप्रैल) को ठेके के सामने सड़क पर टेंट गाड़ दिया। क्षेत्र के लोगों ने टेंट में हवन-कीर्तन करते हुए किसी भी सूरत में उक्त स्थान पर शराब का ठेका न खुलने देने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें .... बस्तियों में खोेले जा रहे देशी शराब के ठेके, महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर जताया रोष

क्या है मामला ?

-हाइवे पर शराब की दुकाने बंद होने के बाद शुक्रवार (31 मार्च) को माधवपुरम के लोगों ने पुलिस चौकी के पास शिफट की जा रही बोतलों को देखा तो गोदाम में तोड़-तोडफोड़ कर दी।

-ठेके का विरोध करते हुए उसे किसी अन्य स्थान पर ले जाने की मांग की।

-हिंदु संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के निवासियों ने ठेके की दुकानों के बाहर टेंट गाड़ दिया।

-टेंट में भगवान की मूर्तियां और तस्वीर रखते हुए भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया।

-मामले की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें .... टूटा महिलाओं के सब्र का बांध, हाथों में झाड़ू-बेलन लेकर शराब की दुकानों का किया विरोध

नहीं होने देंगे माहौल खराब

-लोगों ने कहा कि घनी आबादी के बीच वह किसी सूरत में शराब का ठेका खुलवाकर क्षेत्र का माहौल खराब नहीं होने देंगे।

-देर शाम तक भी भजन कीर्तन चलता रहा और क्षेत्र के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

-वहीं नेशनल और स्टेट हाइवे पर 500 मीटर के दायरे में शराब नहीं बेचने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने जारी कर दिया है।

-जिसके बाद से हाइवे के पास चल रहे ठेका संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News