पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने पकड़ी तेजी, गाजीपुर-आजमगढ़ में कैंप लगाकर निपटाए जाएंगे मामले

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना गति पकड़ेगी। परियोजना के लिए आपसी सहमति से जमीन खरीद के मामले जल्द निपटाए जाएंगे। इसके लिए गाजीपुर में 01 से 03 जून और आजमगढ़ में 04 से 06 जून तक कैंप लगाकर जमीनों के विक्रय पत्र की कार्यवाही पूरी कराई जाएगी।

Update:2017-05-31 17:48 IST
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने पकड़ी तेजी, गाजीपुर-आजमगढ़ में कैंप लगाकर निपटाए जाएंगे मामले

लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना अब गति पकड़ेगी। परियोजना के लिए आपसी सहमति से जमीन खरीद के मामले जल्द निपटाए जाएंगे। इसके लिए गाजीपुर में 01 से 03 जून और आजमगढ़ में 04 से 06 जून तक कैंप लगाकर जमीनों के विक्रय पत्र की कार्यवाही पूरी कराई जाएगी।

यूपी एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथाॅरिटी (यूपीडा) के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, गाजीपुर और आजमगढ़ के डीएम से अनुरोध किया गया है कि जिलों के संबंधित तहसील कार्यालयों में कैंप लगाए जाएं। यदि कैंप के दौरान अवकाश पड़ता हो तो उस दिन उप निबंधक कार्यालय में विक्रय पत्रों से जुड़े काम पूरे कराएं।

यह भी पढ़ें ... कैबिनेट फैसला: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से हटेगा समाजवादी शब्द, टेक्नॉलाजी से रुकेगा अवैध खनन

डीएम कैंप की निर्धारित तारीखों का परियोजना से जुड़े गांवों में प्रचार-प्रसार कराएं। गाजीपुर के कैंप में यूपीडा के सीईओ 01 जून को रहेंगे। 02 से 03 जून तक विशेष कार्याधिकारी, तहसीलदार और नामित प्रबंधक मौजूद रहेंगे।

आजमगढ़ में यूपीडा के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी 04 जून को रहेंगे। जबकि 05 और 06 जून को विशेष कार्याधिकारी, तहसीलदार और नामित स्टाफ ऑफिसर (तकनीकी) मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें ... लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की जांच में खुद उतरे यूपीडा के CEO अवनीश अवस्थी

Similar News