सड़क हादसे में महिला की मौत से लेकर अज्ञात शव मिलने तक, Newstrack पर पढ़ें चंदौली की बड़ी खबरें

चंदौली में आज बड़ा हादसा हुआ है। एक तरफ सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी वहीं दूसरी ओर फिर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है

Report :  Ashvini Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-23 14:38 IST

सड़क दुर्घटना कांसेप्ट इमेज- सोशल मीडिया 

Chandauli News: यूपी के चंदौली जिले में आज बड़ा हादसा हो गया है। एक तरफ सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी वहीं दूसरी ओर आज फिर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। नहर में शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बता दें, लगातार कई दिनों से जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में शवों के मिलने का शिलशिला जारी है। पुलिस जांच पड़ताल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। इस संदर्भ में पुलिस ने आम लोगों से मदद मांगी।

दरअसल, चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। पांडेयपुर नहर की पुलिया के किनारे मिली लाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इसके चलते पुलिस ने उस व्यक्ति की तस्वीर जारी कर के आसपास के लोगों से शिनाख्त करने में मदद मांगी है।

वहीं बबुरी थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम सिंह ने मृतक की तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति पहचानता हो तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दे। इसके लिए उन्होंने दो मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। आपके इन नंबरों 9454403179 या 9454408201 पर जानकारी देनी है।


साथ ही चंदौली जिले के लोगों से अपील है कि इस व्यक्ति की फोटो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वायरल करें, जिससे मृतक की शिनाख्त हो पाए और पुलिस की मदद की जा सके।

टैंकर ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के समीप दंपति सवार स्कूटी में टैंकर चालक ने पीछे दे टक्कर मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। वहीं चालक पति घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चलें कि बिहार के भभुआ थाना अंतर्गत भरीगावा निवासी सच्चिदानंद सिंह अपनी पत्नी आरती देवी (56 वर्ष) के साथ वाराणसी के लंका जा रहे थे तभी यह घटना घटी। स्कूटी सवार दंपति जैसे ही जनपद के नेशनल हाइवे के चकिया मोड़ बाईपास पर पहुंचे कि पीछे से एथेनाल लदी टैंकर ने टक्कर मार दिया, जिससे पीछे बैठी आरती कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं टैंकर सहित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई है।

Tags:    

Similar News