Chandauli News: बिजली कटौती से परेशान पूर्व विधायक, पावर हाउस पर जड़ा ताला

Chandauli News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू बिजली कटौती से परेशान होकर सेरुका पावर हाउस पर जाकर ताला जड़ दिया।

Report :  Ashvini Mishra
Published By :  Shraddha
Update:2021-10-09 13:07 IST

बिजली कटौती से परेशान पूर्व विधायक ने पावर हाउस पर जड़ा ताला

Chandauli News : बिजली कटौती से परेशान होकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक व राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू (Manoj Kumar Singh W) ने शनिवार को सुबह ही सैयदराजा इलाके (Sayedaraja Locality) में बने सेरुका पावर हाउस (Seruka Power House) पर जाकर ताला जड़ दिया। इससे पहले उन्होंने वहां पर अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में बातचीत करने की कोशिश की। लेकिन फोन न उठने पर किसी कर्मचारी व अधिकारी का संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने वहां अपना ताला जड़ दिया।

चंदौली जिले में अधिकारियों के दावे और मनमानी

बिजली कटौती से नाराज समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि उन्होंने बड़े प्रयास के बाद सपा सरकार में सैयदराजा में अच्छी बिजली सप्लाई के लिए पावर हाउस का निर्माण कराया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ना तो यहां कोई नियमित कर्मचारी तैनात है और ना ही इस पावर हाउस को देखने और चलाने वाला कोई अधिकारी। यह केवल संविदा के कर्मचारियों के भरोसे छोड़ दिया गया है।

कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार

सैयदराजा इलाके में लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। यहां पर कब बिजली आएगी और कब कट जाएगी, इसका कोई भरोसा नहीं है। इसीलिए उन्होंने इस पर ताला जड़ दिया है और जब तक अधिकारी आकर निर्बाध बिजली आपूर्ति की बात सुनिश्चित नहीं कराते, यह ताला नहीं खोला जाएगा। सपा नेता ने कहा कि इसके लिए अगर उनके ऊपर कोई कानूनी और प्रशासनिक कार्यवाही भी की जाती है तो वह उसके लिए भी तैयार भी हैं।

वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार और अधिकारियों के खोखले दावे की पोल खोलना चाहते हैं। लंबी चौड़ी बात करके वह केवल जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जबकि सैयदराजा इलाके में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। पूर्व विधायक ने उपभोक्ताओं से अपील की कि जहां-जहां बिजली कटौती हो रही हैं वहां के लोगों को बिजली की सुविधा के मांग के लिए आगे आना पड़ेगा और हमारा सहयोग करें। मैं इस लड़ाई को भरपूर तरीके से लड़ लूंगा।

वहीं बिजली कटौती को लेकर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोयले की कमी के कारण आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे भी विद्युत कटौती हो रही है लेकिन विपक्ष के लिए यह आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दा है, जिसको भुनाने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News