रायबरेलीः डीएम मैडम के ये तेवर, देखकर हर तरफ फैल गया सन्नाटा
उन्होंने एसडीएम और ईओ को जमकर फटकार लगा डाला। डीएम के पूछने पर एसडीएम ने बताया कि 40 रुपए रेट की दर से खाना दिया जा रहा है जिसके बाद डीएम को गुस्सा आ गया। वही नगर पंचायत लालगंज में ईओ अनुराग शुक्ला को भी डीएम ने फटकारते हुए कहा कि लालगंज में साफ-सफाई की व्यवस्था को आप सजगता से नही ले रहे है।
रायबरेलीः कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाकडाउन में वीवीआईपी जिले की व्यवस्था बेपटरी थी। शासन ने कमिश्नर और आईजी को यहां कैंप करने भेजा तो जिले के अधिकारी एक्टिव हो गए।
इन्हें भी पढ़ें
नीरी की स्टडी: तापमान बढ़ने पर कम होता है कोरोना संक्रमण
कोरोना संकट के समय क्या कर रहा विपक्ष, क्या कीड़े बीन रहा है
कोरोना का तुरंत तोड़ प्लाज्मा है, तब्लीगी जमात का आगे आना सुखद
अब डीएम शुभ्रा सक्सेना को ही देख लीजिए, कम्युनिटी किचन का मुआयना करने पहुंची मैडम वहां अव्यवस्था देखकर मातहतो पर बिफर पड़ी। बोली क्या है ये सब? एक व्यवस्था नही सुनिश्चित कर सकते आप लोग।
अव्यवस्था देख लगाई फटकार
दरअस्ल डीएम शुभ्रा सक्सेना जिले के एसपी स्वप्निल ममगई के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर बख्शी मॉडल पब्लिक स्कूल, एसजेएस स्कूल व बैसवारा डिग्री कॉलेज का औचक निरीक्षण करने पहुंची थी। बैसवारा डिग्री कॉलेज केंद्र पर कम्युनिटी किचन सेंटर में बन रहे खाने की अव्यवस्था को देखकर बर्दाशत नही कर पाई।
इन्हें भी पढ़ें
कोरोना से जंग : वॉर रूम से देश भर पर नजर, क्या आप जानते हैं ये बात
कोरोना इफेक्ट : बदल जाएगी न्याय की प्रक्रिया, मंडली और गाउन के बगैर भी न्याय
UP में कोरोना का कहर: कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा पहुंचा 200
उन्होंने एसडीएम और ईओ को जमकर फटकार लगा डाला। डीएम के पूछने पर एसडीएम ने बताया कि 40 रुपए रेट की दर से खाना दिया जा रहा है जिसके बाद डीएम को गुस्सा आ गया। वही नगर पंचायत लालगंज में ईओ अनुराग शुक्ला को भी डीएम ने फटकारते हुए कहा कि लालगंज में साफ-सफाई की व्यवस्था को आप सजगता से नही ले रहे है।
इन्हें भी पढ़ें
कोरोना का खौफ: यहां भारी मात्रा में मृत पाए गए चमगादड़, गिनती जारी
इस सब्जी मंडी के 11 व्यापारी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, दुकानें की गईं सील
मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 169, कल से अब तक 25 मौत, 393 बीमार