Raebareli: रायबरेली में ताबड़तोड़ फायरिंग, कार सवार चार युवकों ने दूध विक्रेता पर किया हमला

Raebareli News: दूध विक्रेता को वैगनआर सवार 4 लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से गंभीर तौर पर जख्मी दूधिये को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Report :  Narendra Singh
Update:2022-09-01 17:25 IST

दूधिए को जिला अस्पताल में भर्ती कराया 

Raebareli News Today: रायबरेली में अपराधियों को लेकर रोजाना धरपकड़ करने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। कोड़रस बुज़ुर्ग गांव (Kodras Elder Village) का है जहां पर एक दूधिया को वैगनआर सवार 4 लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली एक दूधिये के लग गई है। गोली लगने से गंभीर तौर पर जख्मी दूधिये को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार सवार दबंगों ने दूध विक्रेता को मारी गोली

मामला मिल एरिया थाना इलाके (Mill Area Police Station Area) के कोड़रस बुज़ुर्ग (Kodras Elder Village) का है। यहां लंबरदार का पुरवा निवासी संतोष यादव दूध लेकर जा रहा था। उसी दौरान कार सवार दबंगों ने बाइक के सामने कार लगाकर संतोष को रोका। संतोष जबतक कुछ समझ पाता कार सवार पांचों दबंगों ने संतोष को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। संतोष को मृत जानकर दबंग कार पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू 

घायल संतोष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के पीछे ज़मीनी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News