Raebareli News: अजय अग्रवाल बोले, रायबरेली के लालगंज फ्लाइओवर सहित कई अन्य सड़के जल्द बनेंगी
Raebareli News: इसके साथ ही रायबरेली जिले के महाराजगंज मऊ सिमरौता रोड जिसे महाराजगंज से इन्हौना रोड भी कहते हैं ।,उसकी जीर्ण शीर्ण स्थिति के बारे में है। उसको तुरंत बनवाने के लिए ज्ञापन में कहा गया था
Raebareli News Today: 2014 में रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़े वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर भेंट की। उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रायबरेली जिले में पांच अलग-अलग स्थानों पर सड़के बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपे । इन सभी सड़कों को जल्द बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने आदेश पारित कर दिए । और कहा कि यह सारे कार्य अगले 6 महीने में संपन्न हो जाएंगे। इसमें सबसे प्रमुख कार्य लालगंज तहसील में रायबरेली फतेहपुर बाईपास ओवर ब्रिज में रेलवे ट्रैक के ऊपर का क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का कार्य है, जिसकी वजह से केवल लालगंज वासी नहीं अपितु कई जिलों की लाखों जनता प्रभावित हो रही है | इस पर मंत्री जी ने तत्काल काम शुरू करने के आदेश पारित किया। दूसरा ज्ञापन रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग को पूरी तरीके से फोरलेन बनाने के संबंध में था, जिसमें यह बताया गया था कि रायबरेली से अयोध्या की दूरी 120 किलोमीटर है।रायबरेली से जगदीशपुर तक एन एच 330A का जो 47 किलोमीटर का टुकड़ा है,,उसमे मात्र 13 किलोमीटर फोर लेन है और बाकी बचा हुआ 34 किलोमीटर टुकड़ा टू लेन है | नितिन गडकरी ने उक्त पूरी सड़क को फोरलेन किए जाने के सम्बन्ध में आदेश पारित किया ।
इसके साथ ही रायबरेली जिले के महाराजगंज मऊ सिमरौता रोड जिसे महाराजगंज से इन्हौना रोड भी कहते हैं ।,उसकी जीर्ण शीर्ण स्थिति के बारे में है। उसको तुरंत बनवाने के लिए ज्ञापन में कहा गया था, जिस पर मंत्री जी ने जल्द से जल्द काम करने के आदेश पारित किये । अगले ज्ञापन में भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन किया था कि बाँदा-बहराइच स्टेट हाईवे नंबर 13 A को नेशनल हाईवे में कन्वर्ट कर दिया जाए जो बहराइच से चलकर बाराबंकी-हलोर- हैदरगढ़-महाराजगंज-रायबरेली-डलमऊ-फतेहपुर और फिर बांदा में खत्म होने वाले स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में बदलकर फोर लेन हो जाए।
भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य सरकार को लिखने को कहा जिससे कि स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में कन्वर्ट कर दिया जाए। पांचवें ज्ञापन में भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने माता सीता जी वन गमन पथ अयोध्या से उन्नाव को फोरलेन बनाने के लिए दिया जो कि उद्योग नगरी कानपुर को उन्नाव-पुरवा-मौरावा-बछरावां-महाराजगंज-मऊ-सेमरौता-जगदीशपुर को फोरलेन से जोड़ने के संबंध में है। इसमें यह कहा गया कि इससे धर्म, पर्यटन, व्यापार को सीधा लाभ मिलेगा और कानपुर से अयोध्या की दूरी 100 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस पर भी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जल्द सर्वे करा कर काम शुरू करने को कहा। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का बहुत आभार व्यक्त करते हुए उनसे कहा कि यह सारे कार्य यदि उनके अनुसार 6 महीने में हो जाएंगे तो रायबरेली जिले के वासी उनके जीवन पर्यंत ऋणी रहेंगे।