Raebareli News: दुल्हन विदा कर लौटे दूल्हे को चाकूओं से गोदा, दूल्हा समेत छ: की हालत गंभीर
Raebareli News: दूल्हा राहुल समेत अन्य रिश्तेदारों ने रास्ते में गाड़ी खड़ी होने की उलाहना दी तो राम आसरे व उसके आधा दर्जन साथियों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
Raebareli News: जनपद में एक बड़ा घटना हो गया। दुल्हन विदा कराकर लौटे दूल्हे समेत उसके पांच दोस्तों को पड़ोसियों ने चाकू से गोद डाला है। दूल्हे समेत अन्य घायलों को अस्पताल रवाना किया गया है। आरोपी पड़ोसी मौके से फरार हैं। मामला सालोन थाना इलाके के गोराही मोहल्ले का है। यहाँ राहुल प्रजापति कल अपनी बारात लेकर गया था तभी पड़ोस के रहने वाले राम आसरे से विवाद हुआ था। उस समय लोगों ने बीच बचाव कर दिया था और राहुल अपनी बारात लेकर चला गया था।
आधा दर्जन लोगों ने बोला हमला
जब राहुल प्रजापति दुल्हन को विदा कराकर वापस लौटा तो घर के सामने धान का पैरा लदी गाड़ी खड़ी थी। खड़ी गाड़ी की वजह से विदा होकर आई दुल्हन उतर नहीं पा रही थी। दूल्हा राहुल समेत अन्य रिश्तेदारों ने रास्ते में गाड़ी खड़ी होने की उलाहना दी तो राम आसरे व उसके आधा दर्जन साथियों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में दूल्हा राहुल समेत आधा दर्जन लोग ज़ख़्मी हुए हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
युवकों की हालत गंभीर
द्वारिका प्रसाद ने बतया की कल हम बारात गए थे और आज लौट कर आए तो कुछ लोग चाकू से हमला कर दिया जिसमे पांच से छ: लोग घायल है। हम इलाज कराने आए है वहीं सलोन के मुराई मोहल्ला के रहने वाले युवक ने बताया कि दुल्हन उतरने को लेकर कहा की आगे बढ़ा लीजिये तभी युवक ने चाकू से पांच लोगों को चाकू मार दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आशीष नायक ने बतया की पांच लोग घायल अवस्था में सीएससी सलोन आए है जिनकी हालत ज्यादा खराब है। इनको जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है हो सकता है की धारदार हथियार से मार पीट से हमला हुआ है।