Raebareli News: खाना खाने से शरीर में निकल रहे दाने, छात्राओं ने वायरल किया वीडियो
Raebareli News: आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने वीडियो वायरल कर विद्यालय की खामियों को उजागर कर दिया। कुछ छात्राओं ने वायरल वीडियो में खाने और नाश्ते की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।
Raebareli News: जनपद में आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने वीडियो वायरल कर विद्यालय की खामियों को उजागर कर दिया। कुछ छात्राओं ने वायरल वीडियो में खाने और नाश्ते की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। वायरल वीडियो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खीरों का बताया जा रहा है। हालांकि न्यूज़ ट्रैक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक छात्रा ने बताया कि यहां का खाना खाने से उसके शरीर में दाने निकल आए हैं। दूषित पानी पीने से बीमार हो जा रहे हैं। बच्चों ने पूरी बात एक कॉपी में लिखी और फिर उसे वायरल किया।
रिपोर्ट आने पर की जाएगी कार्रवाई - बेसिक शिक्षा अधिकारी
कॉपी में यह लिखा कि आज बीएसए सर जांच के लिए आए थे और हम सब लोगों ने सच बता दिया। उसके बाद यहां के टीचर ने हमें परेशान करना शुरू कर दिया। हमारी कॉपियां गायब हो गई। हमारा सामान इधर-उधर कर दिया गया। इस तरह से कई पन्ने अलग-अलग समस्याओं को लेकर लिखे गए और वायरल कर दिए गए। इस संबंध में खीरों के खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह वायरल वीडियो पिछले साल अगस्त या दिसंबर का है। मैंने सीएचसी अधीक्षक के साथ मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। इसके अलावा सभी बच्चों ने लिख कर दे दिया है कि उन्हें स्कूल से कोई समस्या नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने ईर्ष्यावश बच्चों से वीडियो बनवा करके उसे वायरल किया है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीईओ को जांच दे दी गई है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।