Raebareli: न्याय यात्रा में राहुल गांधी बोले- युवाओं के साथ हुआ अन्याय

Raebareli News: राहुल गांंधी की न्याय यात्रा सारस चौराहे से सिविल लाइन्स व डिग्री कॉलेज होते हुए सुपर मार्केट पहुंचा।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-02-20 18:49 IST

Raebareli News (Pic:Newstrack) 

Raebareli News: राहुल गांंधी की न्याय यात्रा अमेठी के बाद आज अपनी माँ की कर्मभूमि रायबरेली में पहुंचे। जहां पदयात्रा का लोगों ने भारी संख्या में स्वागत किया। फुरसतगंज एयरपोर्ट से निकलने के बाद जगह-जगह नुक्कड़ों पर हजारों की संख्या में लोगों ने राहुल गांधी को देखने के लिए तेज धूप में खड़े रहें। यात्रा सारस चौराहे से सिविल लाइन्स व डिग्री कॉलेज होते हुए सुपर मार्केट पहुंचा। सुपर मार्केट में नुक्कड़ सभा में राहुल गांधी ने एससी, ओबीसी, दलित को लेकर भाजपा को खरी खोटी सुनाई।

राहुल ने किया युवाओं का अपमान

रायबरेली पहुँची कांग्रेस की न्याय यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने युवाओं का अपमान किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी बताया है। राहुल गाँधी ने कहा कि गाना बज रहा है युवा नाच रहा है। रायबरेली में न्याय यात्रा के दौरान सुपर मार्केट में नुक्कड़ सभा मे राहुल गाँधी ने कहा कि मैं बनारस गया वहाँ पर देखा कि युवा शराब के नशे में सड़क पर पड़ा है। गाना बज रहा है वो नाच रहा है।

भाजपाईयों ने दिखाए झंडे

राहुल गांधी को सदर क्षेत्र के हाथी पार्क के पास भाजपाईयों ने काले झंडे दिखाए। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई।पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुपर मार्केट की एक बिल्डिंग की छत पर खड़े होकर राहुल गांधी को झंडे दिखा रहे थे।

उठाया पेपर लीक का मुद्दा

राहुल गाँधी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। यात्रा के दौरान शहर में छत से लोगों ने राहुल गाँधी को काले झंडे दिखाए। नुक्कड़ सभा मे राहुल गाँधी ने ओबीसी, एससी मुद्दे के साथ पेपर लीक का मुद्दा उठाया।

Tags:    

Similar News