Raebareli News: किसानों को मिलेगी सहूलियत, नवीन मंडी स्थल के निर्माण के लिए हुआ शिलान्यास
Raebareli News: राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मंडी स्थल का शिलान्यास किया। इस मौके पर जनसभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई।
Raebareli News: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। रायबरेली के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने गृह जनपद रायबरेली में 2024 का किला फतेह करने के लिए योजनाओं को लगातार धरातल पर उतारने का काम करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव में रविवार को बड़ी कृषि उत्पादन मंडी स्थल का शिलान्यास किया गया।
कई वर्षों से हो रही थी किसान मंडी स्थल की मांग
राज्यमंत्री कृषि उद्यान दिनेश प्रताप सिंह ने मंडी स्थल का शिलान्यास किया। दरअसल, पिछले कई सालों से क्षेत्र में किसान मंडी स्थल के निर्माण के लिए शासन से मांग हो रही थी। जिससे किसानों की फसल का उचित दाम उन्हें नजदीकी मंडी में ही मिल जाए। जिसके चलते शासन के निर्देश पर उचित भूमि उपलब्ध हो जाने के बाद आज राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मंडी स्थल का शिलान्यास किया। इस मौके पर जनसभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें सरकार से मिलने वाली योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी गई।
‘रायबरेली के लोग कुछ भी कर सकते हैं’
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ऊंचाहार क्षेत्र में मंडी स्थल के निर्माण से रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के किसान ही नहीं, कौशांबी और फतेहपुर जनपद के किसानों को भी लाभ मिलेगा। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मंडी स्थल के बन जाने से किसानों को आर्थिक लाभ होगा तथा उन्हें रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा रायबरेली के कृषि उत्पादों को दूसरे जनपदों तथा राज्यों में भी भेजा जा सकता है। इसके लिए किसानों को नए-नए अवसर दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि रायबरेली के लोगों को अवसर दिया जाए तो वह कुछ भी कर सकते हैं। कृषि उत्पादन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि रायबरेली मुख्यतः कृषि प्रधान जनपद है, यहां पर किसानों द्वारा अनेक प्रकार की खेती की जाती है। अगर किसानों के उत्पादन को उचित बाजार प्रदान किया जाए तो यहां के किसान उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदान प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी और कृषि विभाग के लोग उपस्थित रहे।