Raebareli News: आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से घायल

Raebareli News: जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Report :  Narendra Singh
Update:2024-02-27 20:45 IST

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: बेमौसम होते बरसात आमजन के लिए कितना हानिकारक हो जाता है, ये किसी से छुपा नहीं है। कभी इनसे किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है तो कभी ये बिजली किसी आमजन पर गिर जाती है। दरअसल जनपद में ऐसा ही एक ताजा मामला आया है। जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खेत में खाद डालने गया था शख्स

आपको बता दे, ऊंचाहार थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव के रहने वाले उमर अमृतलाल पुत्र पंचम उम्र 50 वर्ष गेहूं के खेत में खाद डालने के लिए गये थे। तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसी बीच अमृतलाल आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

स्थानीय लोगों की सहायता से पहुचायां गया अस्पताल

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ईएमओ डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि एक बर्न का केस आया है। आकाशीय बिजली गिरने से उसका शरीर काफी जल गया है।

व्यक्ति की हालत गंभीर

उन्होने कहा कि इसको बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसकी हालत थोड़ा गंभीर है लेकिन इसका इलाज चल रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो इससे आगे रेफर किया जाएगा। मृतक के परिजन श्याम लाल ने बताया कि अमृतलाल खेत में खाद डालने गए थे। अचानक बिजली गिर गई जिससे यह गंभीर रूप से जल गए हैं। हम इनको जिला अस्पताल लाए हैं और इनका इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News