Raebareli News: अमेरिका के शिकागो यूनिवर्सिटी से की न्यूरो साइंस की पढ़ाई, सनातन धर्म का बना प्रचारक युवक
Raebareli News: युवा संत ने बताया कि स्वामी नारायण ट्रस्ट के कोने-कोने में मन्दिर स्थापित कर सनातन धर्म का प्रसार कर ही रहा है, विश्व के कई अन्य देशों में भी इस पर कार्य जारी है।
Raebareli News: अमेरिका के शिकागो यूनिवर्सिटी से न्यूरो साइंस जैसे गूढ़ विषय की पढ़ाई करने वाला युवक सनातन धर्म के संवर्धन और प्रसार के लिए भगवा पहनकर स्वामी नारायण मन्दिर का भक्त हो गया है। स्वामी नारायण का भव्य मन्दिर गुजरात के वड़गांव में स्थित है जहाँ से पूरे विश्व में लगभग दो हजार संत सनातन धर्म की रक्षा के लिए भ्रमण करते रहते हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर रायबरेली में डिग्री कालेज चौराहा स्थित पहलवान वीर बाबा मन्दिर के आमंत्रण पर यहाँ पहुंचे युवा संत ने स्वामी नारायण संप्रदाय को पूरी दुनिया में सनातन धर्म का संवर्धक बताया है।
कई देश कर रहे है सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार
युवा संत ने बताया कि स्वामी नारायण ट्रस्ट के कोने-कोने में मन्दिर स्थापित कर सनातन धर्म का प्रसार कर ही रहा है, विश्व के कई अन्य देशों में भी इस पर कार्य जारी है। उन्होनें कहा कि यूरोप अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के कई देशों में स्वामी नारायण मंदिर पहले से स्थापित है और कई जगह इसका निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले पीएम मोदी और सीएम योगी की भी जमकर सराहना की।
सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है मकसद
संत स्वामी नारायण मंदिर वड़गांव के अखण्ड जी ने आज यहां रायबरेली में शैलेंद्र अग्निहोत्री के आमंत्रण में मैं यहां आया हूं और यहां एक भव्य बारात का आयोजन किया गया है। उन्होनें कहा आयोजन बहुत बेहतरीन रहा। इसके लिए मैं आयोजक मंडल को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के संवर्धन और उसके प्रचार प्रसार के लिए मैं काम कर रहा हूं। 13 साल पहले में भारत लौटा हूं। इससे पहले मैं अमेरिका के शिकागो में न्यूरो साइंस की पढ़ाई की है। भारत आकर मेरा एक ही मकसद है की सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है और सनातन धर्म के संवर्धन और पोषण के लिए मैं काम कर रहा हूं।