5 सितंबर को चलेगी लखनऊ मेट्रो, योगी-राजनाथ करेंगे उद्घाटन

राजधानी की बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा का उद्घाटन शिक्षक दिवस यानि आगामी 5 सितंबर को देश के गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह करेंगे।

Update:2017-08-28 20:29 IST

लखनऊ: राजधानी की बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा का उद्घाटन शिक्षक दिवस यानि आगामी 5 सितंबर को देश के गृहमंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह करेंगे। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहेंगे और गृहमंत्री के साथ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि, आम जनता के लिए इसे 6 सितंबर को खोला जाएगा।

सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी मेट्रो

लखनऊ मेट्रो के प्रवक्‍ता अमित श्रीवासतव ने बताया कि हम इस दिन का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे1 5 सितंबर को लखनऊ मेट्रो के संचालन शुरू होने के साथ हम अपने सपने के एक पड़ाव को पूरा करने में औपचारिक रूप से सफल होंगे। हमने लखनऊ मेट्रो के पहले चरण में इसके प्रायोरिटी कॉरिडोर को तैयार किया है जो 8.5 किलोमीटर लंबा है। इसी पर मेट्रो सेवा ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच संचालित होगी। पब्लिक के लिए लखनऊ मेट्रो की सेवाएं सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रहेंगी।

यह भी पढ़ें .... यूपी के शहरों में बनने वाले मेट्रो रेल पर मंडरा रहे संकट के बादल

3 साल से कम समय में तैयार हुई मेट्रो

लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने बताया कि 5 सितंबर का दिन सुनहरे अक्षरों से इतिहास में लिखा जाएगा। हमने 3 साल से भी कम समय में इसे तैयार करके चला दिया है। इतनी तेजी से अभी तक कोई भी मेट्रो सेवा बनकर संचालित नहीं हुई है। हमने रिकॉर्ड समय में इसे अचीव किया है।

फुल स्‍पीड ट्रायल में मेट्रो का रहा अच्‍छा प्रदर्शन

एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो का आयुक्त मेट्रो रेलवे सुरक्षा सतीश कुमार पांडे ने 27 मई, 28 जुलाई, 31 जुलाई और 01 अगस्‍त को परीक्षण किया। इस दौरान मेट्रो का फुल स्‍पीड ट्रायल, लोड टेस्टिंग, स्‍पैन बियरिंग कैपेसिटी आदि कई पैमानों पर इसका टेस्‍ट लिया गया। इसमें सभी चरणों में मेट्रो पास हुई और इसके बाद इसे आयुक्‍त मेट्रो रेलवे सुरक्षा ने क्‍लीयरेंस सर्टिफिकेट दे दिया। तकनीकी रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो को सर्वाधिक प्‍वाइंट फुल स्‍पीड ट्रायल के लिए मिले।

यह भी पढ़ें .... लखनऊ मेट्रो: पैसेंजर्स के लिए डेवलप होगा मिनी शॉपिंग जोन, जानें और क्या-क्या

एमडी बोले- 8.4 प्रतिशत मुनाफे के साथ शुरू होगी मेट्रो

एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि किराये को लेकर बोर्ड ने राज्‍य सरकार की सहमति से निर्णय लिया है कि पहले दिन से ही करीब 8.41 परसेंट के आॅपरेशनल प्रॉफिट के साथ इसका संचालन किया जाएगा। पब्लिक को स्‍मार्ट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इसके अलावा टिकट वेंडिंग मशीन से भी पैसेंजर्स टिकट ड्राॅ कर सकेंगे। हमने 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक किराए की दर निर्धारित कर रखी है।

Similar News