मिड डे मील के बदले प्रधानपति करता है पैसों की मांग, नहीं हो रही कार्रवाई
यूपी के शाहजहांपुर में प्रधानपति की दबंगई सामने आई है। जहां प्रधानपति प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल से 75 हजार रुपए वसूली मांग
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में प्रधानपति की दबंगई सामने आई है। जहां प्रधानपति प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल से 75 हजार रुपए वसूली मांग रहे हैं। साथ ही प्रिंसिपल से एमडीएम (मिड डे मील) के बदले 6 हजार रुपये हर महिने देने का दबाव बना रहे हैं।
पीड़ित प्रिंसिपल का आरोप है कि प्रधानपति धमकी देता है अगर उसने 75 हजार रुपए और 6 हजार रुपए हर महीने नही दिए तो वह उसको झूठे मामले मे फंसाकर जेल भिजवा देगा। जिसके बाद प्रिंसिपल ने डीएम से लिखित शिकायत भी की। उनका कहना है कि इससे पहले भी वह बीएसए से कई बार शिकायत कर चुके है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
क्या है पूरा मामला?
- मामला थाना जैतीपुर के खिरिया रतन प्राथमिक विद्यालय का है।
- स्कूल के प्रिंसिपल अनुराग सिंह ने गांव के प्रधानपति ओम वीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाएं है।
- उनका कहना है कि गांव के प्रधानपति लगातार उनसे धन उगाही करने की कोशिश कर रहे हैं।
- आरोप है कि आए दिन प्रधानपति उनसे 75 हजार रुपये मांग रहा है और साथ ही बच्चो के खाने के लिए आने वाले एमडीएम(मिड डे मील) के बदले 6 हजार रुपये हर महिना मांग रहा है।
आरोप है कि वह धमकी देता है कि अगर उसे 75 हजार और 6 हजार महिना नही दिया तो वह किसी झूठे केस मे फंसवा देगा। प्रिंसिपल को डर सता रहा है कि अगर उसने पैसे नही दिए तो प्रधानपति उसे झूठे केस मे न फंसवां दे। इस शिकायत प्रिंसिपल ने जिलाधिकारी से की है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इससे पहले भी कर चुके हैं शिकायत
- प्रिंसिपल प्रधानपति की शिकायत इससे पहले भी अधिकारियों से कर चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही मामले की जांच तक करवाई गई।