हरदोई: किसानों का कर्ज माफ कर कर बीजेपी किसानों की रहनुमा तो बन गई। लेकिन उसकी नजर में किसानों की क्या हैसियत है, इसका अंदाजा उसी वक्त लग गया जब किसानों के लिए ऋण मोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में जहां किसानों को सर्टिफिकेट दिए जा रहा थे वहीँ उनके लिए लंच की भी व्यवस्था थी और किसानों को कुत्तों की तरह लंच के पैकेट फेंक-फेंक कर दिए गए।
ये भी देखें:बिग एक्शन ! योगी सरकार ने दिया झटका, 46 मदरसों का रोका अनुदान
ये भी देखें: आंखे खोल के देखो! एक ऐसी रामायण जिसका आरंभ ही ‘बिस्मिल्लाह’ से होता है
पहले तो दूर-दूर से सरकारी अफसरान किसानों को बसों में भर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लाये उन्हें सर्टिफिकेट बांटे, तस्वीरें निकाली जब लंच देने का समय आया तो दिखा दी औकात।
ये भी देखें:अपने पिता सुनील दत्त का पिंडदान करने काशी नगरी पहुंचे संजय दत्त
ये भी देखें:इस चीज की शौकीन है बॉलीवुड की चुलबुली परी, क्या जानते हैं आप?
सुबह घर से बिना कुछ खाए पिए निकले किसान घंटों के इस सरकारी समारोह के बाद भूख से बिलबिला उठे, पैकेट लेने के लिए उनमें भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दर्जनों किसान भीड़ के कदमों के नीचे दबे। इसके बाद लंच पैकेट देने कि जिम्मेदारी उठा रहे लोगों ने पैकेट भीड़ में फेकने शुरू कर दिए इससे फिर अफरातफरी मच गई।
ये भी देखें:साबरमती आश्रम में शिंजो, उनकी पत्नी और मोदी ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
जबकि समारोह के दौरान ही यदि ये पैकेट बंट जाते तो कोई घायल न होता और सभी को सुकून से खाना भी मिल जाता।
इस समारोह स्थल के पास ही एक लक्जरी कार खड़ी हुई थी जिसकी नंबर प्लेट पर विधायक और उत्तर प्रदेश शासन का लिखा था, गाड़ी किस विधायक की थी ये नहीं पता क्योंकि जिले के सातो विधायक यहाँ मौजूद थे लेकिन किसी ने नहीं बताया कि गाड़ी उसकी है।