RLD मुखिया के बिगड़े बोल, स्मृति को हष्ट-पुष्ट गाय और मोदी-योगी को बताया सांड
अजित सिंह ने (मंच से बोलते हुए) कहा कि लोग गायों को स्कूल कॉलेज में बंद कर रहे है और कोई सांड देखता है तो कहता है मोदी—योगी है और कोई हट्टी कट्टी गाय दिखती है तो कहते हैं स्मृति ईरानी आ गयी हैं।
मथुरा: 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बिगड़ते बोल का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को मथुरा के कोसी में राष्ट्रीय लोकदल की रैली में अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जहां साँड़ कह डाला वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हृष्टपुष्ट गाय बताया। इससे पहले लोगों की भीड़ जमा करने के लिए उनके मंच पर आने से पहले जमकर फूहड़ डांस भी हुआ।
ये भी पढ़ें— सूचना आयोग में रिक्तियों पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
गुरुवार को रालोद मुखिया अजित सिंह मथुरा के कोसी कलां पहुँचे। जहां उन्होंने मंडी समिति में आयोजित जन सभा को सम्बोधित किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए वह इतना खो गए कि शब्दों की मर्यादा ही भूल गए। मंच से बोलते हुए अजित सिंह ने कहा कि मोदी ने कभी सच नहीं बोला। सच ये है कि वह बचपन से प्रचारक था और आज भी प्रचार कर रहा है। बात बड़ी बड़ी योजना कोई पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि आजकल गौ वंश को लोग स्कूल कॉलेज में बंद कर रहे है और कहते है मोदी योगी है ये और अगर कोई हट्टी कट्टी गाय जाए तो कहते हैं स्मृति ईरानी भी आ गयी।
ये भी पढ़ें— जब पीएम- सीएम का कार्यक्रम होता है, छात्र-छात्राओं की आ जाती है शामत: अखिलेश यादव
अजित सिंह ने (मंच से बोलते हुए) कहा कि लोग गायों को स्कूल कॉलेज में बंद कर रहे है और कोई सांड देखता है तो कहता है मोदी-योगी है और कोई हट्टी कट्टी गाय दिखती है तो कहते हैं स्मृति ईरानी आ गयी हैं।
ये भी पढ़ें— प्रयागराज में कलाग्राम का किये उद्घाटन, वाराणसी में महाराष्ट्र के CM से मिले राज्यपाल
इससे पहले सभा में भीड़ जुटाने के लिए उनके आने से पहले मंच पर जमकर फूहड़ डांस भी हुआ। जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर रुके रहे। वहीं राम मंदिर मुद्दे पर भी अजित सिंह ने कहा कि वह भी चाहते हैं मन्दिर बने वह भी सहयोग करने को तैयार है। लेकिन अगर विवादित स्थल पर बनाना है तो कोर्ट के निर्णय का इंतजार करें। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण पर भी सवाल खड़े किए।