कानपुर की गलियों में BSP प्रत्याशी के समर्थन में 'शाहरुख़' और 'अनुष्का' ने किया रोड शो

चुनाव के चलते इन दिनों सड़कों पर आम जनता कम और प्रचार करते प्रत्याशी और उनके समर्थक ज़्यादा नजर आते हैं। कानपुर में अनुष्का शर्मा और शाहरुख़ खान के डुप्लीकेट एक्टरों

Update:2017-02-12 15:53 IST

कानपुर- चुनाव के चलते इन दिनों सड़कों पर आम जनता कम और प्रचार करते प्रत्याशी और उनके समर्थक ज़्यादा नजर आते हैं। कानपुर में अनुष्का शर्मा और शाहरुख़ खान के डुप्लीकेट एक्टरों ने क़िदवई नगर विधानसभा से बीएसपी प्रत्याशी संदीप शर्मा के समर्थन में रोड शो किया।उन्होंने कानपुर की गलियों में जाकर लोगों से संदीप शर्मा को वोट देने की अपील की।

रोड शो के दौरान शाहरुख़ खान के डुप्लीकेट ने शाहरुख़ की कई फिल्मों के डायलाग बोल कर उनका मनोरंजन किया। शाहरुख़ की स्टाइल में राहगीरों को फ़्लाइंग किस देते रहे । उन्होंने कहा-डॉन को हराना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन भी है । आई लव यू की की की की किरन से लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया । उन्होंने कहा -हमारे भाई संदीप को जीतकर बहन मायावती को 5 वी बार पूर्ण बहुमत से मुख्यमंत्री बनायए । इसके साथ वर्कर व् राहगीरों ने इन दोनों डुप्लीकेट एक्टरों के साथ सेल्फी ली।

वही अनुष्का की डुप्लीकेट ने रोड शो के दौरान कहा कि हमारे भाई संदीप शर्मा को भारी मतों से विजई बनाए । उन्होंने मायावती के कार्यकाल को याद दिलाते हुये महिलाओ व् लडकियों को सुरक्षा का हवाला देते हुए उनके समर्थन वोट मांगे ।

आगे की स्लाइड्स में देखें कुछ फोटोज ...

Similar News