दंगे के आरोपी की हुई कोर्ट में पेशी, रावण से सेल्फी लेने को पगलाए लोग

पिछले महीने सहारनपुर में हुए जातीय दंगे के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर रावण की बुधवार को कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान जहां भारी पुलिस फोर्स तैनात रही

Update:2017-08-30 18:29 IST

सहारनपुर: पिछले महीने सहारनपुर में हुए जातीय दंगे के मुख्य आरोपी चंद्रशेखर रावण की बुधवार(30 अगस्त) को कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान जहां भारी पुलिस फोर्स तैनात रही, वहीं दूसरी ओर युवाओं में रावण के साथ सेल्फी लेने का इस कदर क्रेज दिखाई दिया कि तमाम व्यवस्थाएं ध्वस्त होती नजर आई।

ये भी पढ़ें... अब कहीं ऐसा न हो, लोग सरकार के भरोसे छोड़ दें बच्चे : CM योगी

ये है मामला:

- पांच मई को सहारनपुर में दलित और ठाकुरों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद नौ मई को पूरे जनपद में आगजनी हुई थी।

- इस विवाद में दो लोगों की मौत हो गई थी साथ ही दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। सहारनपुर जातीय हिंसा के आरोपी चंद्रशेखर रावण को आज जिला जज की कोर्ट में पेश किया गया।

- रावण की कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।

- दोपहर बाद स्पेशल वाहन से रावण को कोर्ट के पेशी पर लाया गया।

- जिस वक्त चंद्रशेखर को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। तो उस समय दलित युवकों में रावण के साथ सेल्फी लेने का खासा क्रेज दिखाई दिया। युवकों ने जमकर सेल्फी ली।

- चंद्रखेशर रावण के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ से कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाएं ध्वस्त होती नजर आई। भारी मशक्कत के बाद व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सकी और चंद्रशेखर को कोर्ट तक ले जाया जा सका।

Similar News