सूबे में हार से बौखलाए सपाई ने किया BJP समर्थक पर जानलेवा हमला, घटना CCTV में कैद

Update:2017-03-16 17:39 IST

आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव में बुरी हार से समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थकों में बौखलाहट साफ झलक रही है। ताजा मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना क्षेत्र का है जहां एक बीजेपी समर्थक को पार्टी की जीत पर फेसबुक पोस्ट लिखना भारी पड़ गया।

बीजेपी समर्थक विजय चौहान के पोस्ट से गुस्साए क्षेत्र के दबंग सपा समर्थकों ने बुधवार शाम उनके साथ अभद्रता की और धमकी भी दी। धमकी से घबराकर विजय ने फेसबुक पोस्ट को हटा लिया।

छुपकर बचाई जान

लेकिन गुरुवार (16 मार्च) दोपहर जब विजय चौहान अपने परिवार के साथ घर पर थे। तब एक दिन पूर्व धमकी देने वाला दबंग सपा समर्थक पांच मोटर साइकिल पर सवार होकर विजय के घर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। यह पूरा वाकया विजय के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

पुलिस तलाश में डाल रही दबिश

सीसीटीवी फुटेज में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से हमलावर मोटर साइकिल से उतरते ही फायरिंग शुरू दी। गनीमत थी कि जिस समय यह हमला हुआ उस समय विजय ने गाड़ी के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर विजय के बड़े भाई घर से बाहर आए। लेकिन उन्होंने भी किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच, हमलावरों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दाल रही है। ​

Tags:    

Similar News