सीएम आवास पर प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Update:2018-02-14 18:40 IST

लखनऊ : सीएम आवास के पास प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। ये कार्यकर्ता सीएम योगी आदित्यनाथ से समाजवादी नेताओं को आतंकी कहे जाने पर मांफी मांगने की मांग को लेकर पांच कालीदास पर धरना दे रहे थे।

सीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन देने की मांग पर अड़े छात्र सभा कार्यकर्ताओं को पुलिस अधिकारियों ने पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन वो माने नहीं और अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

ये भी देखें : मुस्लिम लीग के फाउंडर के विवादित बोल- संसद में बैठा हर शख्स आतंकवादी

आपको बता दें, मुख्यमंत्री ने समाजवादी विचारधारा को आतंकवाद से जुड़ा बताया था। इसके बाद विधानसभा और विधान परिषद में सपा नेता सीएम से मांफी मांगने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News