अभिभावक का आरोप- स्कूल 14,000 रुपए अधिक फीस जमा करने का डाल रहा दबाव
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से पेरेंट्स की चिंता बढ़ती जा रही है। जिस तरह फीस को लेकर स्कूलों की मनमानी चल रही है उसको देखते हुए बच्चों को पढ़ा पाना बहुत मुश्किल है। निजी स्कूलों में शिक्षा के नाम पर अनियंत्रित वसूली की जा रही है। निजी स्कूलों की इस मनमानी वसूली से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
लखनऊ : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी से पेरेंट्स की चिंता बढ़ती जा रही है। जिस तरह फीस को लेकर स्कूलों की मनमानी चल रही है उसको देखते हुए बच्चों को पढ़ा पाना बहुत मुश्किल है। निजी स्कूलों में शिक्षा के नाम पर अनियंत्रित वसूली की जा रही है। निजी स्कूलों की इस मनमानी वसूली से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
स्कूल ने बनाया दबाव
ऐसा ही एक मामला लखनऊ के सेवंथ डे स्कूल का है। जिसमें प्रेस कांफ्रेंस में अमरीन नामक महिला ने डीआईओएस को तहरीर दी। अमरीन ने कहा, 'बच्चा सेवंथ डे स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता है। स्कूल की ओर से 14 हजार ज्यादा जमा करने का दबाव डाला जा रहा।
होगी तुरंत कार्यवाही
रीता बहुगुणा के लेटर के बाद भी स्कूल प्रशासन ने फीस में कंसेशन देने से मना किया। पेरेंट अमरीन का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और स्कूल लगातार दबाव बना रहा है। इस पर डीआईओएस उमेश त्रिपाठी ने कहा कि तुरंत कार्यवाही होगी।