अचानक भरभराकर प्राथमिक विद्यालय की गिरी छत, बच्चों में मची अफरा-तफरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ में प्राथमिक विद्यालय 1 की अचानक छत गिरने से भगदड़ मच गई। यह जर्जर छत उस समय गिरी जब बच्चे विद्यालय की दूसरी तरफ पढ़ाई कर रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस वक्त छत गिरी उस स्कूल की क्लास में कोई बच्चा नहीं था।
हापुड़ : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के कस्बा बहादुरगढ़ में प्राथमिक विद्यालय 1 की अचानक छत गिरने से भगदड़ मच गई। यह जर्जर छत उस समय गिरी जब बच्चे विद्यालय की दूसरी तरफ पढ़ाई कर रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस वक्त छत गिरी उस स्कूल की क्लास में कोई बच्चा नहीं था। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही छत गिरी तो भगदड़ मच ने लगी, जैसे ही छत गिरने की आवाज हुई तो आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर जाकर देखा तो चंद सेकंड में स्कूल की छत गिर चुकी थी।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जर्जर छत जब गिरी होगी तो कैसा मंजर होगा। गनीमत यह थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, कहीं ना कहीं इस घटना में जिला प्रशासन की लापरवाही जरूर नजर आ रही है। अगर स्कूल की छत जर्जर थी तो उसे समय के रहते क्यों सही नहीं कराया गया। फिलहाल बच्चों को छुट्टी करा कर उन्हें अपने अपने घर भेज दिया है। अध्यापक से जब बात की गई तो उनका कहना था कि जब बच्चे क्लास के पास पढ़ाई कर रहे थे तो वह अचानक कुछ आवाज सी हुई और देखते ही देखते एकदम गिर पड़ी। जिससे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है।