बार एसोसिएशन चुनाव: महासचिव पद पर सात ने भरे पर्चे, पहले दिन 65 नामांकन

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो गई। पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल 65 लोगों ने नामांकन किया। नामांकन की प्रक्रिया 10 जनवरी तक चलेगी।

Update:2019-01-08 21:28 IST

प्रयागराज: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो गई। पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल 65 लोगों ने नामांकन किया। नामांकन की प्रक्रिया 10 जनवरी तक चलेगी। पहले दिन महासचिव पद पर कुल 7 लोगों ने नामांकन किया । जबकि अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ।

संयुक्त सचिव महिला पर दो, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 7, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए दो, लाइब्रेरियन पर 4, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर तीन, उपाध्यक्ष के 5 पदों के लिए 14 और कोषाध्यक्ष पद पर दो नामांकन किए गए। कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं करने वाले प्रत्याशियों की सूची बनाई जा रही है उन पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...13 जनवरी को प्रयागराज की जगह लखनऊ में होगी ज्यूडिशियल सर्विस की ये परीक्षा

Tags:    

Similar News