शाहजहांपुर: सांप के काटने से 7 साल की बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम
जलालाबाद क्षेत्र में सांप के काटने से मौते रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले तीन महीने मे सांप के डसने से करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके है। जहां लकड़ी बीनने गई 7 साल की बच्ची को सांप ने डस लिया। उसकी कुछ ही देर बाद खेत में ही मौत हो गई। देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो उसकी लाश पड़ी मिली। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शाहजहांपुर : जलालाबाद क्षेत्र में सांप के काटने से मौते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले तीन महीने मे सांप के डसने से करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके है।
दरअसल, लकड़ी बीनने गई 7 साल की बच्ची को सांप ने डस लिया। उसकी कुछ ही देर बाद खेत में ही मौत हो गई। देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो उसकी लाश पड़ी मिली। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें... गोरखपुर हादसे के बाद शाहजहांपुर के जिला अस्पताल का बुरा हाल, नवजात शिशुओं के लिए बना खतरा
क्या था मामला?
यह मामला थाना जलालाबाद के उबरिया मंदिर के पास का है। यहां के रहने वाले प्रेम की 7 साल की बेटी अंशिका खाना बनाने के लिए खेत से लकड़ी बीनने गई थी। मृतक के पिता खेतीबाड़ी करते हैं। काफी गरीब परिवार है इसलिए खेत से लकड़ी बीनने के बाद घर में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल करते है। जब बच्ची खेत पर लकड़ी बीन रही थी तभी सांप ने उसे डस लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब बच्ची लकड़ी बीनकर घर नही पहुंची तो पिता ने उसकी तलाश की जिसके बाद खेत पर देखा तो उसकी लाश पड़ी थी। बच्ची की लाश देखते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें... शाहजहांपुर में बुखार का प्रकोप, डिप्थीरिया से अब 5 बच्चे बीमार
आपको बता दें शाहजहांपुर में पिछले तीन माह से अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की सांप के काटने से मौते हुई है। उसका कारण यब भी बताया गया है कि यहां के लोग सांप से डसे लोगों को डॉक्टर के पास न ले जाकर झाड़ फूंक कराने मे ज्यादा विश्वास रखते है। यही वजह है कि सही समय पर इलाज न मिल पाने के कारण उनकी मौत हो जाती है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।