Shamli News: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी गोली लगने से घायल
Shamli News: शामली में ऊन रोड पर गुड़ फैक्ट्री के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश सिकंदरपुर का निखिल उर्फ पहाड़ी घायल हो गया।;
25 thousand bounty injured in police encounter (Photo: Social Media)
Shamli News: शामली में ऊन रोड पर गुड़ फैक्ट्री के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश सिकंदरपुर का निखिल उर्फ पहाड़ी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को ऊन सीएससी में भर्ती कराया। दरअसल, आपको बता दे कि यह मुठभेड़ जनपद शामली के थाना झिझाना क्षेत्र की है।
बाईक सवार ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी
यहां पर एसओजी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाईक सवार एक युवक को रुकवाने का प्रयास किया तो बाईक सवार ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के कारण बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बदमाश बीती 19 फरवरी को झिंझाना में पीएनबी के पीछे किसान अक्षित को अपने दो अन्य साथियों के साथ मारने के लिए पहुंचा था। उस दिन बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर कस्बे में दहशत फैला दी थी।
चोरी, लूट समेत विभिन्न 11 मामले दर्ज
मोहल्ले के लोगों को अपनी ओर आता देख बदमाश मौके से भाग खड़े हुए थे। फायरिंग के मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीट है तथा इसके खिलाफ थाने में चोरी, लूट समेत विभिन्न 11 मामले दर्ज है। घटना की सूचना पर श्री श्याम सिंह टीम भी मौके पर पहुंची फॉरेंसिंग टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए।