Shravasti News: डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम व वीवीपैट तथा कोषागार का किया मुआयना, फाइलों को विषय वार सूचीबद्ध किये जाने का दिया निर्देश
Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने वृहस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार जनपद मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट में परिसर अन्तर्गत ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।;
DM inspected EVM and VVPAT and treasury located at Collectorate (Photo: Social Media)
Shravasti News : डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने वृहस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार जनपद मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट में परिसर अन्तर्गत ईवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने वेयर हाउस में रखे बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवी पैट की सतत् निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने तथा सीसीटीवी कवरेज के डीवीआर के सतत् संचालन व रिकार्डिंग के भी निर्देश दिये है।इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, जिला मंत्री भाजपा अरूण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष बसपा राजेश कुमार गौतम, कांग्रेस के यशोदा नन्दन शर्मा सहित निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में भ्रमण के दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय पटल पर जाकर जानकारी हासिल किया तथा उन्हें निर्देश दिया कि कार्य को सुचारू तरीके से संचालित किया जाए। कार्यालय में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए तथा फाइलों व रिकार्डों का रख-रखाव व्यवस्थित ढ़ंग से किया जाए।
इस दौरान डीएम ने कोषागार में रखी फाइलों के रख रखाव को और बेहतर ढंग से रखने का निर्देश दिये। डीएम ने कोषागार के डबल लॉक कक्ष का भी मुआयना किया तथा विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होने डबल लॉक रूम में रखे रिकार्डाे को सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सभी अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने के साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष बल दिया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार सहित कोषागार के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।