स्मृति ने राहुल को दी करारी मात, राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की हटेगी कब्जेदारी

सूबे के निज़ाम बदलने और बीजेपी हुकूमत आनें के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी सांसद राहुल गांधी को उन्हीं के गढ़ में मात देने में कामयाबी हासिल कर ली है।

Update:2017-08-05 13:14 IST

अमेठी: सूबे के निज़ाम बदलने और बीजेपी हुकूमत आनें के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी सांसद राहुल गांधी को उन्हीं के गढ़ में मात देने में कामयाबी हासिल कर ली है। एसडीएम तिलोई ने राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जायस में ली गई वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की जमीन को खाली करने का आदेश दिया है। इस ज़मीन पर राजीव गांधी महिला विकास परियोजना संचालित हो रही थी।

अमेठी के बहादुरपुर ब्लाक स्थित जायस कस्बे में है जमीन

- जिले के बहादुरपुर ब्लाक स्थित जायस कस्बे में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के नाम पर जमीन अधिग्रहित की गई थी।

- इस पर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर न चलाकर राजीव गांधी महिला विकास परियोजना द्वारा स्वयं सहायता समूह का संचालन किया जा रहा था।

- इस मुद्दे पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने जिला प्रशासन से सवाल उठाया था। इस पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम तिलोई को निर्देशित किया गया था। एसडीएम ने रजीव गांधी महिला विकास परियोजना प्रबंधक को नोटिस भी जारी की गई थी।

हाईकोर्ट से भी नहीं मिली थी राहत

क़रीब तीन बार नोटिस जारी होने के बाद भी तहसील प्रशासन को उचित जवाब नहीं दिया गया और मामला हाईकोर्ट तक पंहुच गया। जहां कोर्ट ने एक माह का समय दिया लेकिन तब भी कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया।

Similar News