Gorakhpur News: शिक्षिका मां की लाश छिपाने के लिए बॉडी के ऊपर सोता था नशेड़ी, बदबू के लिए जलाया अगरबत्ती

Gorakhpur News: सहबाजगंज में एक नशेड़ी बेटे ने अपनी 82 साल की बुजुर्ग मां का शव घर में चौकी के नीचे चार दिन छिपाए रखा। शव से बदबू उठने के बाद आस-पास के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

Update:2022-12-14 13:38 IST

Gorakhpur Mother Murder News (Newstrack)

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के शिवपुर सहबाजगंज में एक नशेड़ी बेटे ने अपनी 82 साल की बुजुर्ग मां का शव घर में चौकी के नीचे चार दिन छिपाए रखा। शव से बदबू उठने के बाद आस-पास के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। हालांकि बेटा बदबू से बचाव के लिए धूप बत्ती और अगरबत्ती जला रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। महिला शहर के एडी राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षिका से रिटायर्ड थीं।

शिवपुर सहबाजगंज निवासी रामदुलारे मिश्र की पत्नी शांति देवी का शव मंगलवार को मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पुलिस ने उनके घर से बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए शांति देवी के बेटे निखिल मिश्रा उर्फ डब्बू को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि महिला की चार दिन पहले मौत हो गई थी और उनके बेटे ने अपनी मां के शव को घर में चौकी के नीचे छिपाया था। धूप-अगरबत्ती आदि से शव के बदबू को छिपाता था। मंगलवार को जब बदबू ज्यादा फैल गया तब आस-पास के लोगों को जानकारी हुई। उधर शांति देवी का चार दिन अचानक कोई हाल-चाल न मिलने पर भी लोगों को शक हुआ। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनका शव चौकी के नीचे पड़ा था।

बेटे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि चार दिन पहले ही बीमारी से उसकी मां की मौत हो गई है। हालांकि उसने मौत की खबर किसी को नहीं दी और शव को छिपा कर रखा था लिहाजा शक के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया वहीं बेटे से भी पूछताछ शुरू कर दी है। निखिल के मां-बाप दोनों शिक्षक थे। पिता रामदुलारे मिश्रा कुशीनगर के बोदरवार इंटर कालेज में शिक्षक रहे और वहां से रिटायर हो गए थे। दस साल पहले उनकी मौत हो गई। जबकि मां शांति देवी शहर में एडी इंटर कालेज में शिक्षक थीं। वह भी रिटायमेंट के बाद घर पर रहती थीं। शिक्षक दम्पत्ति ने वर्ष 1988 में शिवपुर सहबाजगंज का यह अलीशान मकान बनवाया था।

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मौत की वजह प्रथमदृष्टया तो बीमारी ही लग रही है। पोस्टमार्टम के बाद स्थित स्पष्ट हो जाएगी। शव को चार दिन तक घर में छिपाने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल बताया जा रहा है कि महिला का बेटा मानसिक रूप से बीमार है।

नशे का आदी था बेटा, मां से करता था मारपीट

मोहल्लेवालों ने शांति देवी के 45 वर्षीय बेटे निखिल को मानसिक रूप से बीमार बताया है। लोगों का कहना था कि यह नशे का आदी है अक्सर मारपीट करता रहता था। उसकी हरकतों से परेशान होकर 15 दिन पहले उसकी पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके चली गई। वहीं जिस घर में यह परिवार रहता है उसमें कुछ करायदार भी रहते थे लेकिन निखिल की हरकतों से किरायदार भी एक महीने पहले मकान खाली कर चले गए थे।

Tags:    

Similar News