Sonbhadra News: हाइवे पर खडे़ वाहनों से डीजल उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर गैंगस्टर, तीन के खिलाफ की गई कार्रवाई, ठाकुर साहब लिखे वाहन से चलता था गिरोह
Sonbhadra News: डीजल चोरों के गिरोह पर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई से जहां, डीजल चोरी से जुड़े अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है। वहीं, कोयला-कबाड़ चोरों के सिंडीकेट पर भी प्रभारी कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।;
Sonbhadra News
Sonbhadra News: हाइवे पर खड़े भारी वाहनों से डीजल उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर अनपरा पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। ठाकुर साहब लिखे वाहन से चलने वाले इस गिरोह के लीडर सहित तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। पहली बार डीजल चोरों के गिरोह पर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई से जहां, डीजल चोरी से जुड़े अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है। वहीं, कोयला-कबाड़ चोरों के सिंडीकेट पर भी प्रभारी कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज किया गया केस:
प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने तहरीर में कहा है कि वह 25 फरवरी को इलाके में भ्रमण पर थे। इस दौरान जारी मिली कि योगेश सिंह विशेन पुत्र रावेंद्र सिंह विसेन निवासी कुशियारी कुबरी थाना बहरी जिला सीधी, एमपी का का एक संगठित गिरोह है। वहीं, सूरज कोल उर्फ भुवर पुत्र रामनरेश कोल उर्फ छोटई निवासी जयंत थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली, हाल पता मिर्चाधुरी थाना अनपरा और रामप्यारे कोल पुत्र अमृतलाल निवासी खिरवा थाना मोरवा जिला सिंगरौली, एमपी इस गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। लोगों से जानकारी मिली कि यह गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय है जो डीजल चोरी के साथ ही अन्य आर्थिक अपराध यूपी और मध्यप्रदेश में करता रहता है। गिरोह का यूपी और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में खासी दहशत होने का दावा किया गया है।
पूर्व में दर्ज इन मामलों का दिया गया है हवाला:
कार्रवाई के पीछे वर्ष 2024 में दर्ज एक मामले और चोरी के डीजल की गिरफ्तारी का हवाला दिया गया है। संबंधित मामले के बारे में बताया जा रहा है कि गत 13 दिसंबर 2024 को अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान निवासी अरविंद पुत्र दीनानाथ की तरफ से एक केस दर्ज कराया गया था। इसके जरिए अवगत कराया गया था कि वह अपने चालक के साथ बैरपान में खड़े अपने ट्रक में सो रहा था। रात डेढ़ बजे लगा कि वाहन के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। गाड़ी से नीचे उतरा तो देखा कि ठाकुर साहब लिखे नंबर प्लेट वाली एक सफेद रंग की कार तेजी से निकली। ट्रक को चेक किया तो पता चला कि 100 लीटर डीजल चोरी हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की तो उपरोक्त तीनों का नाम सामने आया। डीजल के साथ उनकी गिरफ्तारी करने के साथ ही पिछले दिनों चार्जशीट भी न्यायालय प्रेषित कर दी गई।
यूपी-एमपी सीमा क्षेत्र में डीजल चोरों का है खासा आतंक:
बताते चलें कि यूपी के सोनभद्र और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सीमा क्षेत्र में डीजल चोरों का खासा आतंक है। एनसीएल में खड़े वाहनों से आए दिन कहीं न कहीं सैकड़ों लीटर डीजल चुराए जाने का मामला तो सामने आता है। सोनभद्र-सिंगरौली का सीमा क्षेत्र औद्योगिक हब के साथ ट्रांसपोर्टिंग का भी हब है। इस कारण यहां हजारों वाहन जहां-तहां खड़े दिखाई देते हैं और आए दिन इन वाहनों से सैकड़ों लीटर डीजल उड़ाए जाने का मामला सामने आता रहता है।