लखनऊ: शिवपाल यादव द्वारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के ऐलान के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा इसमें कोई शक नहीं की इसमें बीजेपी का हाथ नहीं हो सकता। मैं नाराज हूँ तो मैं कहाँ चला जाऊं, मुद्दा बदलना और ध्यान हटाने में काफी तेज है भाजपा।मैं बहुत ज्यादा आरएसएस के बारे में नहीं जानता और ना ही पढ़ता हूँ, हां इतना जानता हूँ कि जब आरएसएस पर बैन को किया गया था तो ये क्यों हुआ था।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आप हमारा ध्यान चुनाव से न हटाये हमें काम करने दे। पूर्व मुख्यमंत्री ने शिव पाल की जिम्मेदारी के सवाल पर जावाब में कहा - हम अपना ध्यान 2019 के चुनाव पर लगाये हुए जिससे ज्यादा से ज्यादा सीट जीत सके।
अखिलेश यादव ने कहा भाजपा की जो ताकत है उससे लड़ना है, क्योंकि जब वो चाहते है तो ध्यान हटा देते है। आज भी किसान तकलीफ में है, जो किसान काफी वक्त से इंतज़ार कर रहा है। आज वो आत्महत्या कर ले रहा है।नोट बंदी से व्यापार पर भी असर पड़ा और रोजगार पर भी ,इसकी रिपोर्ट आ गयी। उन्होंने कहा मै पूछता हूं कि जिला अस्पताल और ,कानून व्यवस्था क्या मंत्री के सदन में कहने से सही हो जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस नाराजगी को वोट में बदलने के लिए जनता बैठी है, अभी जो उपचुनाव हुए है उसमें जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है। अगर प्रदेश आगे नहीं बढ़ता है तो सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना नौवजवानों को करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश का और देश का चुनाव जैसे जैसे नजदीक आएगा तो कई चीजें देखने को मिलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोहिया वाहिनी के समर्थकों के साथ बैठक की।