बांके बिहारी मंदिर में अब दर्शन के समय नहीं लगेंगे धक्के, जानें क्यों?

बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा एक हॉल बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। हॉल बनने के बाद लगभग 700 श्रद्धालु अतिरिक्त रूप से खड़े होकर दर्शन कर सकेंगे।

Update:2019-03-08 17:19 IST

मथुरा: प्रदेश में सत्ता हासिल करने के साथ ही भाजपा सरकार ने जो वायदा जनता से किया था। वह अब मूर्त रूप में दिखाई देने लगा है। एक तरफ जहां काशी में पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर को अतिक्रमण मुक्त करने का काम किया। वहीं अब दूसरी तरफ योगी सरकार की ओर से विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त हाल के जीणोद्धार का भूमि पूजन किया गया।

बाँके बिहारी मंदिर प्रांगण में यह पूजन हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार ने किया। भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा एक हॉल बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। हॉल बनने के बाद लगभग 700 श्रद्धालु अतिरिक्त रूप से खड़े होकर दर्शन कर सकेंगे। जिससे मंदिर में आये दिन होने वाली मारपीट धक्का मुक्की ओर हादसों पर विराम लग सकेगा।

लोक निर्माण विभाग के परियोजना प्रबंधक अनुराग सिंह ने बताया इस हॉल के बन जाने से श्रद्धालुओं को आराम से दर्शन हुआ करेंगे हॉल का निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि पीछे खड़े हुए श्रद्धालु को भी दर्शन ठीक ढंग से होंगे यह हॉल 357 वर्ग मीटर जगह में बनाया जाएगा जिसकी कुल कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए आएगी।

यह हॉल लगभग 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा । इस हॉल के ऊपर प्रसाद ग्रह का भी निर्माण कराया जाएगा । हाई कोर्ट के जज अनिल कुमार ने बताया बहुत दिनों से श्रद्धालुओं की मांग थी दर्शन करने के लिए जगह का विस्तार होना चाहिए। उसी को मद्देनजर रखते हुए आज इस हॉल का भूमि पूजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रज विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, एसएससी पंकज अनिरुद्ध पंकज, जिला जज अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...जम्मू में हुए ग्रेनेड हमले के बाद मथुरा सतर्कता, जगह-जगह हुई जांच

Tags:    

Similar News