उप्र : होली के लिए चलेंगी 2 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रंगों के त्योहार होली पर घर आने की इच्छा रखने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे दो जोड़ी वीकली स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर चुका है। इसके मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे बरौनी वाया गोरखपुर से आनंद विहार (दिल्ली) तक चलने वाली और बरौनी वाया छपरा, वाराणसी से मुंबई तक चलने वाली ट्रेन को क्रमश: पांच और चार फेरों में चलाएगा।
लखनऊ: रंगों के त्योहार होली पर घर आने की इच्छा रखने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे दो जोड़ी वीकली स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर चुका है। इसके मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे बरौनी वाया गोरखपुर से आनंद विहार (दिल्ली) तक चलने वाली और बरौनी वाया छपरा, वाराणसी से मुंबई तक चलने वाली ट्रेन को क्रमश: पांच और चार फेरों में चलाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि होली पर यात्रियों की होने वाली भीड़ र उनकी सुविधा के लिए बरौनी-आनंदविहार टर्मिनस, बरौनी वाया गोरखपुर के बीच 5 फेरों के लिए और एवं बरौनी-लोकमान्यतिलक टर्मिनस,बरौनी वाया छपरा-वाराणसी के बीच 4 फेरों के लिए एक-एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ियां चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस फैसले के तहत 05535 बरौनी-आनंदविहार टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन 3,10,17,24 एवं 31मार्च को हर शनिवार को बरौनी से 22 बजे चलकर समस्तीपुर ,दूसरे दिन मुजफ्फरपुर ,हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा ,सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ तथा कानपुर सेंट्रल से होते हुए आनंद विहार टर्मिनस 21.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05536 आनंद विहार टर्मिनस बरौनी वीकली स्पेशल ट्रेन 4,11,18,25 मार्च एवं1 अप्रैल प्रत्येक रविवार को आनंदविहार टर्मिनस से 23.45 बजे चलकर इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन बरौनी 23.30 बजे पहुंचेगी।