श्रीदेवी का लखनऊ कनेक्शन! यहां पहली बार खेला था ‘सिंदूर खेला’

 बालीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन से सब स्‍तब्‍ध हैं। श्रीदेवी का नवाबी शहर से भी गहरा नाता था। नवाबी नगरी में जहां एक तरफ उनके फैंस की भरमार हैं तो वही दूसरी ओर उन्‍होने नवाबी नगरी में ही एक यादगार दुर्गा पूजा उत्‍सव अटेंड किया था। जिसमें उन्‍होंने सिंदूर खेला

Update:2018-02-25 11:45 IST

Sudhanshu Saxena

लखनऊ: बालीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन से सब स्‍तब्‍ध हैं। श्रीदेवी का नवाबी शहर से भी गहरा नाता था। नवाबी नगरी में जहां एक तरफ उनके फैंस की भरमार हैं तो वही दूसरी ओर उन्‍होने नवाबी नगरी में ही एक यादगार दुर्गा पूजा उत्‍सव अटेंड किया था। जिसमें उन्‍होंने सिंदूर खेला में शिरकत की थी और कहा था कि आज तक उन्‍होंने कभी कहीं भी दुर्गा पूजा उत्‍सव में शिरकत नहीं की है।

लेकिन नवाबी नगरी में इस दुर्गा पूजा उत्‍सव में सिंदूर खेला में शिरकत करके उन्‍हें बहुत अच्‍छा लग रहा है। वह नवाबी नगरी से काफी यादें अपने साथ संजोकर ले गई थीं। आज उनके निधन पर लखनऊ रंगमंच के सभी कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

2013 में आई थीं लखनऊ, पीठS पर लिखा था ‘बोनी’ का नाम

लखनऊ रंगमंच से ताललुक रखने वाले अरूण त्रिवेदी ने बताया कि वर्ष 2013 में मशहूर अदाकारा श्रीदेवी लखनऊ आई थीं। उन्‍होंने यहां सहारा शहर में आयोजित दुर्गा पंडाल में दुर्गोत्‍सव में शिरकत की थी। इस दौरान वह सफेद बंगाली साड़ी में नजर आई थीं और उन्‍होंने सिंदूर से अपने पति बोनी कपूर का नाम अपनी पीठ पर लिखा था। इतना ही नहीं उन्‍होंने दुर्गा उत्‍सव के मशहूर सिंदूर खेला में भी शिरकत की थी। यह उनके जीवन का पहला सिंदूर खेला था। लखनऊ के कलाकारों में उनके आकस्मिक निधन से शोक है।

Similar News