3700 करोड़ के फ्रॉड में एसटीएफ ने प्राइवेट बैंक के बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर को किया अरेस्ट
नोएडा: 3700 करोड़ की ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल की काली कमाई को ठिकाने लगाने के आरोप में एसटीएफ ने एक प्राइवेट बैंक के बिजनेस रिलेशनशिप ऑफिसर अतुल मिश्रा को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया। काली कमाई को ठिकाने लगाने के एवज में उसे फरवरी 2017 के पहले सप्ताह में सात लाख रुपए मिले थे। उसकी डिमांड और ज्यादा पैसों की थी लेकिन वह पैसे उसे दूसरी खेप में मिलने वाले थे।
पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने बुधवार रात अतुल मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रिमांड पर लेने के लिए गुरुवार को अतुल मिश्रा को जिला न्यायालय में पेश किया गया। अतुल यस बैंक की गाजियाबाद शाखा में तैनात है। आरोपी राजनगर में ही रहता है।
ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं दी थी मुख्यालय
एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि एबलेज के राजनगर में स्थित यस बैंक में दो खाते है। इन दोनों खातों में नवंबर 2016 से जनवरी 2017 के बीच कई ट्रांजेक्शन हुए। खातों में हुई लेन देन से संबंधित कोई भी जानकारी बैंक मुख्यालय को नहीं दी गई।
केनरा बैंक के खातों में हुआ 200 करोड़ का ट्रांजेक्शन
14 जनवरी को कंपनी के खाते में एक साल 200 करोड़ रुपए जमा किए गए। इसकी संदिग्ध ट्रांजेक्शन रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी गई थी। अतुल ने इसकी जानकारी भी अभिनव को दे दी थी। अतुल के कहने पर ही अभिनव ने केनरा बैंक में तीन खाते खोले थे। उसी की सलाह पर यह ट्रांजेक्शन भी किया गया था।