मेरठ: दो समुदायों के बीच टकराव के बाद तनाव

एसपी सिटी के अनुसार दोनों पक्षों की डॉक्टरी करा कर तहरीर लेकर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Update:2019-01-20 15:01 IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आज हालात उस समय विस्फोटक होते-होते रह गए जब शहर के अति संवेदनशील इलाके भगत सिंह मार्केट के उजाला कंपलेक्स में दो सफरदाय विशेष के लोगों के बीच बकाया पैसे मांगने को लेकर आपस में टकराव हो गया। दोनों समुदाय के बीच टकराव की सूचना पर बाजार में भगदड़ मच गई।

ये भी पढ़ें- कुंभ: श्रद्धालुओं के लिए बने हैं हाईटेक टेंट सिटी

वहीं एक संप्रदाय विशेष के लोंगो नारेबाजी करते हुए बाजार बंद कर हापुड़ स्टैंड पर जाम लगा दिया। मौके पर दलबल समेत पहुंचे एसपी सिटी रणविजय सिंह ने काफी जद्दोजहद के बाद हालात को काबू कर जाम खुलवाया। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें- पत्नी संग ताजमहल देखने पहुंचे डेनमार्क के पीएम, बताया- दुनिया की खूबसूरत इमारत

गोला कुआं स्थित बाल्मीकि बस्ती निवासी सफाई कर्मी अंकुश पुत्र स्वर्गीय संतोष का आरोप है कि उजाला कांपलेक्स की पहली मंजिल पर स्थित चाय विक्रेता सब्जी मंडी निवासी शाहरुख पुत्र यूनुस पर उसके कई महीनों से पैसे बकाया हैं, जो मांगने पर मना कर रहा था।

ये भी पढ़ें- ऐतिहासिक फैसला: इस बार कुंभ में होगी कैबिनेट मीटिंग, मंत्री लगायेंगे संगम में डुबकी

रविवार को उसने सफाई करने के दौरान अपने रुपये मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर शाहरुख और उसके साथियों व आसपास के दुकानदारों ने मिलकर अंकुश व उसके आए साथियों कीपिटाई कर दी। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि आरोप है कि अंकुश और उसके साथियों ने शाहरुख की दुकान में तोड़फोड़ की थी जिसके बाद ही हालात बिगड़े थे।

एसपी सिटी के अनुसार दोनों पक्षों की डॉक्टरी करा कर तहरीर लेकर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Tags:    

Similar News