मऊ में स्टूडेंट्स को ट्रक ने रौंदा, हादसे के बाद जमकर बवाल, आगजनी
यूपी के मऊ जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो स्टूडेंट्स को रौंद दिया यह घटना मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के टाउन इंटर कॉलेज के पास की है।
मऊ : यूपी के मऊ जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो स्टूडेंट्स को रौंद दिया यह घटना मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के टाउन इंटर कॉलेज के पास की है।
इस घटना में एक बाइक सवार छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आक्रोशित होकर छात्रों ने पत्थरबाजी करना शुरु कर दिया और ट्रक को हवाले करने के साथ ही कई गाड़ियों में आग लगा दी।
आग के हवाले कर दिया। इस हादसे से नाराज स्कूली छात्रों ने हाईवे को जाम कर दिया। जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है। सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची।
हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालात पर पुलिस ने काबू कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।