सुनील सिंह बोले- अगर BJP योगी जी को बनाती है CM कैंडिडेट, तो मैं 5 साल तक धोउंगा कप-प्लेट

हिंदू युवा वाहनी के बर्खास्त प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रेस से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि योगी आदित्य नाथ को बीजेपी ने पूरी तरह से गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि पांच बार के सांसद को मंत्री न बनाए जाना और यूपी में पोस्टर में से योगी जी का चेहरा न होना। ये पूरी तरह से बीजेपी ने उनके साथ साजिश की जा रही है। अभी तक सीएम कैंडिडेट भी घोषित नहीं हुआ है।

Update:2017-01-31 18:26 IST

गोरखपुर : हिंदू युवा वाहिनी के बर्खास्त प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रेस से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि योगी आदित्य नाथ को बीजेपी ने पूरी तरह से गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि पांच बार के सांसद को मंत्री न बनाए जाना और यूपी में पोस्टर में से योगी जी का चेहरा न होना। ये पूरी तरह से बीजेपी ने उनके साथ साजिश की जा रही है। अभी तक सीएम कैंडिडेट भी घोषित नहीं हुआ है।

क्या कहा सुनील सिंह ने?

-सुनील सिंह ने कहा, 'योगी जी को बीजेपी ने बार-बार अपमानित किया जा रहा है।'

-उनका कहना है कि 'हम ये बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। हम योगी जी के साथ हो रहे अपमान का बदला जरूर लेंगे।'

...तो बीजेपी दफ्तर में धोउंगा कप-प्लेट

-पत्रकारों ने योगी से सवाल पूछा कि क्या अगर बीजेपी योगी सीएम कैंडिडेट घोषित करती है तो क्या आप तब भी बीजेपी का विरोध करेंगे?

-इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर योगी जी को सीएम कैंडिडेट घोषित करती है तो मैं पार्टी कार्यालय पर 5 साल तक कप-प्लेट धोने को तैयार हूं।

Tags:    

Similar News