Varanasi News: राष्ट्रीय एकता की अनुभूति को पुष्ट करता काशी तमिल संगमम्

Varanasi News: तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने कहा कि काशी तमिल संगमम् के माध्यम से हम भारत की एकता व एकात्मता को महसूस कर रहे हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक भारत एक है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-12-15 20:31 IST

Varanasi News (BHU)

Varanasi News: काशी तमिल संगमम में गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने कहा कि काशी तमिल संगमम् के माध्यम से हम भारत की एकता व एकात्मता को महसूस कर रहे हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक भारत एक है। कार्यक्रम में लंदन स्थित नेहरू केंद्र के निदेशक व प्रख्यात लेखक अमीश त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में तमिलनाडु शासन के मुख्य सचिव आनंद राव पाटिल उपस्थित रहें। सांस्कृतिक संध्या में सम्मानीय अतिथि के रूप में शक्ति पेरुमल एवं आर. मुकुंथन की भी उपस्थिति रहीं।

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समूह गायन एवं सामूहिक पोंगल नृत्य की प्रस्तुति से हुई। विद्यालय की संगीत शिक्षिका नीलम वर्मा के निर्देशन में छात्रों ने यह प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक संध्या की तृतीय कड़ी में सुभाषचंद्र बोस एवं उनके समूह द्वारा लोक गीत का गायन किया गया।

लोकगीत के पश्चात एस. मुथूकुमार एवं उनके समूह ने पच्चकली प्रस्तुत किया। तमिलनाडु से आए डॉ. डी. कुमार एवं समूह ने रामायण के प्रसंगों पर आधारित थेरीकुट्टू की प्रस्तुति दी। यह तमिलनाडु का स्ट्रीट नाट्य है।

आकर्षक एवं रंग-बिरंगे वेशभूषा में तमिलनाडु से आए कलाकारों ने रामायण के प्रसंगों को जीवंत कर दिया। इसके बाद आर. एम. सेंथिलकुमार एवं समूह ने वीरपंडिया कट्टाबोम्मन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन कोवलम ड्रामा से हुआ। यह मंचन भक्त मार्कण्डेय की कथा पर आधारित था।

सर सुन्दरलाल चिकित्सालय मे ''जलपान गृह'' का उद्घाटन सम्पन्न

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सन्दरलाल चिकित्सालय में जलपान गृह का उदघाटन प्रोफेसर के.के. गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ जो कि मेसर्स राजकुमार जायसवाल कैन्टीन एंड कांट्रैक्टर द्वारा संचालित किया जा रहा है।

विदित हो कि उपरोक्त कैन्टीन में स्वादिष्ट उत्तर भारतीय एवं दक्षिण भारतीय विविध व्यंजनों के अतिरिक्त नाश्ते, भोजन, चाय, काफी, स्नैक्स आदि की उत्तम व्यवस्था है और यहाँ तीन श्रेणियों - 1. चिकित्सक एवं रेजिडेंट 2. नर्सेज एवं हॉस्पिटल स्टाफ तथा 3. मरीज एवं उनके परिजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था है।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से प्रोफेसर अंकुर सिंह, उप-चिकित्सा अधीक्षक (आधुनिक चिकित्सा) द्वितीय, डॉ० रश्मि रजन, उप-कुलसचिव एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सुशील सिंह, मुर्तुजा आलम, जय बनर्जी सहित चिकित्सालय के काफी कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News