नहीं सुधर रहे ज्ञान गुरू, बच्चे को जमकर पीटा, नाक से निकला खून

बुधवार (13 सितंबर) को कानपुर के एक स्कूल टीचर ने 10 क्लास के छात्र को पहले डंडे से पिटाई की और फिर थप्पड़ और घुसो से पीटा l बच्चे के नाक से कुछ ही देर में खून बहने लगा। यह देखकर स्कूल प्रबंधन और टीचर के हाथ पैर फूल गए। जब इसकी सूचना बच्चे के परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लियाl

Update:2017-09-13 17:46 IST

कानपुर : बच्चों पर टीचरों का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। यह इस कदर हावी हो गया है कि कभी पिटाई कर उनका हाथ तोड़ दिया जाता तो कभी उनके नाक से खून निकाल लिया जाता हैl

बुधवार (13 सितंबर) को कानपुर के एक स्कूल टीचर ने 10वीं क्लास के छात्र को पहले डंडे से पिटाई की और फिर थप्पड़ और घुसो से पीटा l बच्चे के नाक से कुछ ही देर में खून बहने लगा। यह देखकर स्कूल प्रबंधन और टीचर के हाथ पैर फूल गए। जब इसकी सूचना बच्चे के परिजनों को हुई उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी टीचर को हिरासत में ले लियाl

क्या था मामला?

नौबस्ता थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर में रहने वाले प्रेम नारायण दीक्षित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है l परिवार में पत्नी रेखा, बेटे मयंक दीक्षित के साथ रहते है। मयंक दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र हैl बुधवार को स्कूल में मयंक के किसी साथी ने लड़की को लव लेटर दिया था l लेकिन उस लड़की ने मयंक पर लेटर देने का आरोप लगा दिया। क्लास में मैथ के टीचर प्रीतम को जब इसकी जानकारी हुई तो वह मयंक को जमकर पीटने लगाl

क्या कहना है छात्र का?

छात्र ने बताया कि मैंने किसी लड़की को लव लेटर नही दिया था लेकिन मुझ पर झूठा आरोप लगा दिया गया। जबकि मेरे राइटिंग भी उस लेटर में लिखी राइटिंग से मैच नहीं कर रही। इसके बाद भी मुझे प्रीतम सर ने बुरी तरह पीटाl मैंने उनसे कहा भी लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनी। इसके बाद भी वह पिटते जा रहे थे। जिससे मेरी नाक से खून निकलने लगा तब जाकर उन्होंने मुझे छोड़ा। इतनी देर में प्रिंसिपल सर और सभी टीचर आ गए । मैंने किसी तरह अपने परिवार को जानकारी दी l

क्या कहा छात्र के पिता ने?

वहीं बच्चे के पिता प्रेम नारायण के अनुसार, मैंने बच्चे को पढ़ने की लिए भेजा है ,बच्चे को टीचर पीट सकते है उनका अधिकार है लेकिन इस तरह से पिटाई नहीं करनी चाहिए कि बच्चे की जान पर आ जाएl बच्चे को उस बात की सजा दी गई है जो उसने की ही नहीं।

क्या बताया प्रिंसीपल ने?

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल आदित्य सचान के मुताबिक, बच्चे के खून पिटाई की वजह से नहीं निकला है l अक्सर गर्मियों के दिनों में बच्चों के नाक की नसीर से ब्लड आ जाता है l बच्चे का किसी ने माइंड वॉश किया है।

क्या कहा एसपी ने?

वहीं एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा के अनुसार एक बच्चे की पिटाई का मामला संज्ञान में आया था l डायल 100 से कॉल आया। तुरंत सूचना मिलने पर टीचर को पकड़ लिया गया है। अगर बच्चे के परिजन कोई तहरीर देते है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी l

Tags:    

Similar News