यूपी में अपराधी हुए बेलगाम, राजधानी में पुलिस सब इंस्पेक्टर से लूटी सरकारी पिस्टल

Update:2018-07-10 15:55 IST

लखनऊ: यूपी में बेलगाम अपराधियों को अब खाकी का भी खौफ नहीं रहा है। राजधानी लखनऊ में बेख़ौफ़ अपराधियों ने पुलिस सब इंस्पेकटर की सरकारी पिस्टल लूट ली और फरार हो गए। मानकनगर में हुई इस सनसनीखेज़ वारदात के बाद एसएसपी समेत पुलिस अफसरों ने घटना स्थल का दौरा कर पिस्टल जल्द बरामद करने का दावा किया है। जिस सब इंस्पेकटर से पिस्टल लूटी गई है। वह वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात था।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: राजनाथ सिंह के वो 5 बयान जिन्हें सुनकर हर सैनिक को होगा गर्व

यूपी में अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी जब जहां चाहते हैं। सनसनीखेज़ वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। राजधानी लखनऊ में भी अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। दो दिन पहले एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी को अपराधियों खुली चुनौती देते हुए खाकी पर हमला बोला है। लखनऊ पुलिस लाईन से वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस सब इंस्पेकटर प्रमोद कुमार शुक्ला से वीवीआईपी रोड नहरिया चौराहे पर पिस्टल लूट ली।

दरोगा ने विरोध किया तो लुटेरे ने दरोगा पर ही असलहा तान दिया। डरा सहमा दरोगा अपनी जान बचा कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस सब इंस्पेकटर से असलहा लुटे जाने की खबर मिलते ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मौके पर पहुंचे और पुलिस अफसरों को जल्द वारदात का खुलासा करने को कहा है।

डीआईजी क़ानून व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद पुलिस अफसरों ने घटना स्थल का दौरा कर घटना की जानकारी ली है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। उन्होंने ने बताया लुटेरे का मोबाईल पुलिस के हाथ लगा है। जिस के आधार पर पुलिस आसानी से अपराधियों तक पहुँचने की कोशिश में हैं। डीआईजी ने दावा किया, कि पुलिस जल्द ही पिस्टल बरामद कर लेगी।

Similar News