Special: यूपी को मिला उसका नया थीम सांग 'आई लव माय यूपी'

यूपी दिवस के मौके पर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर/कंपोजर ने प्रदेश को हसीन तोहफा दिया है। जी हां, अब यूपी को उसका नया थीम सांग मिल गया है जिसको लिखा और कंपोज़ किया है अनुपमा राग ने। इसको उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया। इस मौके पर शहर के सम्मानित अतिथियों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक चैनल व प्रेस मीडिया भी उपस्थित रहा।

Update:2018-01-24 13:28 IST

लखनऊ: यूपी दिवस के मौके पर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर/कंपोजर ने प्रदेश को हसीन तोहफा दिया है। जी हां, अब यूपी को उसका नया थीम सांग मिल गया है जिसको लिखा और कंपोज़ किया है अनुपमा राग ने। इसको उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया। इस मौके पर शहर के सम्मानित अतिथियों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक चैनल व प्रेस मीडिया भी उपस्थित रही।

- वीडियो के बारे में अनुपमा व उन के वीडियो प्रोडक्शन टीम ने बताया कि इस वीडियो सॉन्ग "जहां मिले खुशी आई लव माय यू.पी" में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक व भूगोलिक महत्व के बारे में बताया गया है।

- इसमें प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के बारे में भी बात की गई है, की वर्तमान का उत्तर प्रदेश ऐसा प्रदेश है जहां पर हमारा भविष्य है।

- गाने को शशी सुमन द्वारा गाया गया है, तथा श्री अरविंद पांडेय द्वारा निर्देशित किया गया है।

- वीडियो के नायक शुभांक सिंह है। वीडियो सॉन्ग के लांच के पश्चात अनुपमा राग के बैंड "रोशनी " द्वारा थीम सांग तथा कई और गाने भी लाइव परफॉर्म किये ।

Similar News