इस शहर ने पेश की एकता की मिसाल, भूखों को खिलाया खाना
जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से यह लोग बाराबंकी जनपद के भूंखों को तो खाना खिला ही रहे हैं और जो लोग इस जिले से होकर गुजर रहे हैं उनके लिए भी खाने - पीने का इंतज़ाम कर रहे हैं |
बाराबंकी: बाराबंकी एक ऐसा शहर है जहाँ कभी सांप्रदायिक तनाव देखने को नहीं मिलता और यहाँ सभी धर्मों के लोग किसी भी विपत्ति का मिलकर सामना करते हैं | यह आज भी उस समय देखने को मिलता है जब कोरोना जैसी महामारी ने सभी को दहशत से भर दिया है | जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से यहाँ हिन्दू - मुस्लिम मिलकर हर जरूरतमंद की जरूरतों को पूरा करने का काम कर रहे हैं और भूंखों का पेट भर रहे हैं | आज यहाँ इनके काम में शामिल होने पूर्व मंत्री ने इन सबके प्रयास की सरहाना की और धन्यवाद ज्ञापित किया |
खाने पीने का किया इंतज़ाम
बाराबंकी की धरती जिले देवा और महादेवा की धरती के नाम से जाना जाता है वहां के लोग एक टीम बना कर इस समय कोरोना जैसी महामारी से सिर्फ खुद ही नहीं बच रहे बल्कि लोगों को भी बीमारी के साथ - साथ भूंख से बचाने का काम कर रहे हैं | इस टीम में बाराबंकी की वह झलक दिखाई देती है जिसके लिए यह शहर जाना जाता है | जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से यह लोग बाराबंकी जनपद के भूंखों को तो खाना खिला ही रहे हैं और जो लोग इस जिले से होकर गुजर रहे हैं उनके लिए भी खाने - पीने का इंतज़ाम कर रहे हैं |
खाने - पीने के इंतज़ाम में सहयोग करने वाले व्यापारी नेता राजीव गुप्ता बब्बी ने बताया कि हमारी टीम में हिन्दू भी है और मुसलमान भी है सभी लोग मिलकर जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तबसे हर गरीब मजदूर के लिए खाने - पीने का इंतजाम कर रहे हैं हमारे अन्दर कोई भेदभाव नहीं है |
सब मिलकर कर रहे मदद
इसी काम में सहयोग करने वाले ताज बाबा राईन ने बताय कि यह देवा और महादेवा की धरती है यहाँ कभी साम्प्रदयिक सौहार्द बिगड़ा ही नहीं है और आज हम सब मिलकर लोगों के खाने - पीने के इंतज़ाम में लगे हुए है | यह काम उन लोगों के लिए सीख है जो साम्प्रदायिकता की बात करते हैं |
[playlist data-type="video" ids="590873"]
खाने - पीने के इंतज़ाम में लगातार दिन रात एक किये हुए मोहम्मद सलमांन सल्लू ने बताया कि हम जब लोगों को खाना पानी बांटते हैं उसमें किसी की जाती नहीं पूंछते बल्कि इंसानियत का भाव लेकर हम सभी लोग मिलकर मजबूर की मदद कर रहे हैं | यहाँ की हमेशा खासियत रही है कि न कोई यहाँ हिन्दू है और न ही कोई यहाँ मुसलमान है बल्कि इस सबसे पहले वह इंसान है |
[playlist data-type="video" ids="590875"]
साक्षी-अजितेश बवाल: फिर गरमाया ये मुद्दा, युवक के फोन ने मचाया घमासान
गरीब की मदद सब करें
इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अरविन्द सिंह गोप ने बताया कि गरीब के आंसू में बड़ी ताकत होती है , उनके गिरे आंसुओं से सरकारों की गड्डियां चली जाती है और यह सभी लोग देख रहे हैं कि गरीब की मदद कौन कर रहा है | हम धन्यवाद देते हैं अपने मुखिया अखिलेश यादव जी को जिन्होंने गरीबों की सेवा का बीड़ा उठाया है और मदद का निर्देश भी दिया है | यह समय राजनीती का नहीं है लेकिन बाराबंकी की जनता यह दिखा रही है कि वह सेवा के मामले में किसी से पीछे नहीं है |
रिपोर्टर- सरफ़राज़ वारसी, बाराबंकी
बाहर चल रही थी तड़ातड़ गोलियां, लोगों ने सोचा-पटाखे फूट रहे, दो की बिछ गई लाशें