मुंह में ब्लेड लेकर चलता है ये अपराधी, इसको पकड़ने से डरती है पुलिस, जानिए कौन है वो

शहर का ये अपराधी मुंह में ब्लेड रख कर चलता है। जब इसे पुलिस से खतरा महसूस होता है तो यह खुद पर ब्लेड से अटैक कर लेता है l जिससे पुलिस उलटे पैर वापस हो जाती है। 5 महीने पहले इसे पुलिस ने जाल बिछा

Update:2017-05-02 18:07 IST

कानपुर: शहर का ये अपराधी मुंह में ब्लेड रख कर चलता है। जब इसे पुलिस से खतरा महसूस होता है तो यह खुद पर ब्लेड से अटैक कर लेता है । जिससे पुलिस उलटे पैर वापस हो जाती है। 5 महीने पहले इसे पुलिस ने जाल बिछाकर बड़ी ही मुश्किल से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को इसकी कोर्ट में पेशी थी और पेशी के लिए यह मुंह में ब्लेड रख कर आया था। जब पुलिस ने इसके परिजनों से नही मिलने दिया तो इसने एक बार फिर से खुद की गर्दन पर ब्लेड से कई वार कर लिए। लहूलुहान हालत में पुलिस ने उसका उपचार कराया।

क्या है पूरा मामला ?

- जूही थाना क्षेत्र स्थित परमपुरवा में रहने वाला शानू उर्फ़ सह्नावज स्मैक व् चरस की तस्करी करता है ।

- फ़िलहाल अभी वह धारा 307 में जेल में बंद था ,मंगलवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी ।

- इससे पहले भी वह पुलिस से बचने के लिए अपनी गर्दन ब्लेड से रेत चूका है ।

- पुलिस दहशत में शानू को गिरफ्तार नही करतीं थी कि कही पकड़ने के दौरान इसकी ब्लेड से हमला करने के बाद मौत न हो जाये ।

- शानू बचपन से ब्लेड के साथ खेलता आया है। वह मुंह में ब्लेड का आधा टुकड़ा रख कर चलता था ।

इसपर बड़ा सवाल यह है कि जेल में शानू के पास ब्लेड आई कहा से ? शानू ने बताया कि पेशी के लिए आओ तो वहा पर तैनात सिपाही कैदियों को पैसे लेकर वीआईपी ट्रीटमेंट देते हैं l जो कैदी गरीब होता है उसे उनके परिजनों से भी नही मिलने दिया जाता है । उसने बताया कि आज मेरे घर वाले मेरे लिए खाना लेकर आये थे मुझे उनसे मिलने तक नही दिया। इसी वजह से मैंने अपनी गर्दन रेत ली।

एसपी ईस्ट अनुराग आर्या के मुताबिक यह कैदी पेशी के लिए आया था जिसने ब्लेड से गर्दन पर कट करने का प्रयास किया है । इससे पहले भी वह गर्दन पर कट कर चुका है। उसकी गर्दन पर कई निशान है। हम उसका मेडिकल कराकर आगे की कार्यवाई कर रहे हैं । ब्लेड इसके पास आया कहा से इसकी जाँच कराइ जाएगी ।

आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज ...

Similar News