अमृता आई, कामिनी गई, यूपी में तीन आईएएस के तबादले

योगी सरकार ने देर रात तीन आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। वाणिज्य कर आयुक्त कामिनी रतन चौहान को हटा सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया। कामिनी रतन के स्थान पर ऊर्जा सचिव और निदेशक नेडा के पद पर तैनात अमृता सोनी को नया वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है।

Update:2019-01-18 09:05 IST

लखनऊ : योगी सरकार ने देर रात तीन आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। वाणिज्य कर आयुक्त कामिनी रतन चौहान को हटा सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया। कामिनी रतन के स्थान पर ऊर्जा सचिव और निदेशक नेडा के पद पर तैनात अमृता सोनी को नया वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है।

ये भी देखें : IAS हरिओम की दूसरी किताब, 11 कहानियों का संग्रह ‘तितलियों का शोर’

वहीं वेटिंग में चल रहे आईएएस सुशील कुमार पटेल को विशेष सचिव ऊर्जा व निदेशक नेडा बनाया गया है।

Tags:    

Similar News