लखनऊ: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने सनसनीखेज़ डकैती की वारदात को अंजाम देने के साथ दो नाबालिग लड़कियों को भी अगवा कर ले गए। चिनहट उत्तरधौना में हुई दिल दहला देने वाली इस घटना में डकैतों ने विरोध करने पर तीन लोगों को गोली मार दी। साईं रेजीडेंसी में हुई इस घटना ने पुलिस अफसरों के उन दावों की पोल खोल दी है, जिसमें रात में पेट्रोलिंग का दावा किया जाता रहा है।
लखनऊ में अफसरों की आपसी 'टशन' राजधानी वासियों पर भारी पड़ रही है। बेलगाम अपराधी जब जहां चाहें वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। पुलिस सांप निकल जाने के बाद बस लकीर पीटने वाली कहावत पर अमल करती है।
विरोध पर तीन को गोली मारी
ताजा वारदात चिनहट में हुई है। जहां उत्तरधौना में असलहों से लैस बेख़ौफ़ अपराधियों ने साईं रेजीडेंसी में रहने वाले दीनानाथ के घर धावा बोल दिया। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी। बदमाश जाते-जाते दो नाबालिग लड़कियों को भी उठा ले गए। राजधानी में इस तरह की घटना पहली बार हुई है, जब लूटपाट के साथ बदमाश लड़कियों को भी उठा ले गए हों।
घटना छुपाने में जुटी रही पुलिस
वारदात की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जख्मी लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने में घंटे भर लग गए। चिनहट पुलिस के बाद एसपी नार्थ जब मौके पर पहुंचे तो महिला पुलिस को बुलाया गया और जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। राजधानी के पुलिस अफसर इस वारदात के बाद घटना को छुपाने में जुटे रहे।
एडीजी जोन-एसएसपी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन लखनऊ अभय कुमार प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार भी एडीजी जोन के बाद मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एसटीएफ की टीम भी पहुंची।