बाघ के हमले में अब तक 2 किसानों की मौत, ग्रामीणों के डर से नहीं आए टाइगर रिज़र्व के अधिकारी
पीलीभीत: जिले में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार (20 जून) को बाघ ने हमला कर किसान और मारा डाला। बता दें कि चार दिन के भीतर बाघ का ये किसान पर तीसरा हमला है। बीते चार दिनों में हुए हमलों में अब तक दो किसान की मौत हो चुकी है।
आज की घटना थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव शिवपुरिया पंडरी की है। खेत गए किसान मिहीलाल (48 वर्ष) पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के अचानक हमले में मिहीलाल की मौत हो गई। बाद में जब अन्य लोगों ने मिहीलाल को ढूंढना शुरू किया तो उसका अधखाया शव खेत में पड़ा मिला।
डर से नहीं आए टाइगर रिज़र्व के अधिकारी
इसके बाद गांव वालों ने खासा रोष दिखा। हालांकि, टाइगर रिज़र्व के डीएफओ को इस संबंध में जानकारी दी गई। लेकिन ग्रामीणों के डर और गुस्से से वे मौके पर नहीं पहुंचे। चार दिनों में दो लोगों की मौत से क्षेत्र के लोगों में बाघ को लेकर दहशत है। वहीं, टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश है।